अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर का ऐलान किया है। हालांकि, ईरान ने अभी खुलकर इसकी पुष्टि नहीं की है और इजरायल ने इस पर अपनी रजामंदी जताई है। लेकिन, सीजफायर की खबर मिलते ही इनवेस्टर्स के मन में कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं। मेरे रीडर्स के मन में एक सवाल यह आ रहा है कि क्या सुरक्षित निवेश के लिए हो रही सोने की खरीदारी अब खत्म हो गई है? क्या गोल्ड के निवेशकों का औसत से ज्यादा रिटर्न कमाने का सपना चकनाचूर हो गया है?