Gold Loan Interest Rate: ज्यादातर लोग अपने कारोबार बढ़ाने और पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोने लेते हैं। बैंक गोल्ड को गिरवी रखकर लोन देते हैं। गोल्ड लोन आप किसी भी तरह की इमरजेंसी के समय जैस मेडिकल खर्च, होम लोन, एजुकेशन लोन आदि के लिए ले सकते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि कि गोल्ड लोन पर आपको इंटरेस्ट चुकाना होता है। यहां आपको बता रहे हैं कि 5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर आपको कितनी EMI चुकानी होगी।
प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बैंक दो साल के लिए 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर से इंटरेस्ट ले रहा है। ऐसे में आपकी मंथली ईएमआई किश्त 22,568 रुपये होगी।
इंडियन बैंक के 2 साल के 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 8.65 प्रतिशत की दर से गोल्ड लोन दे रहा है। तब मंथली किश्त 22,599 रुपये बनती है।
8.7 प्रतिशत के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सबसे सस्ता गोल्ड लोन दे रहा है। इसमें दो साल के पीरियड पर 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर ईएमआई 22,610 रुपये होगी।
बैंक ऑफ इंडिया दो साल के के पीरियड पर 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 8.8 प्रतिशत ब्याज लग रहा है। इसमें 22,631 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।
केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक दो साल गोल्ड लोन पर 9.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर EMI 22,725 रुपये बनेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा दो साल के गोल्ड लोन पर 5 लाख लाख रुपये पर 9.4 प्रतिशत का ब्याज ले रहा है। बैंक इस पर 22,756 रुपये की मंथली ईएमआई लेगा।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) दो साल के गोल्ड लोन पर 5 लाख के लोन पर 9.6 प्रतिशत का ब्याज ले रहा है। इस पर 22,798 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
आईसीआईसीआई बैंक दो साल के पीरियड वाले 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 10 प्रतिशत का ब्याज लेता है। कर्जदारों को 22,882 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।
एक्सिस बैंक दो साल के पीरियड वाले 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 17 प्रतिशत की ब्याज दर लगाता है। कर्जदारों की ईएमआई 24,376 रुपये बनेगी।
(नोट- ये डेटा बैंक बाजार डॉट कॉम से लिया गया है।)