पैसे की अचानक जरूरत पड़ने पर गोल्ड लोन लेने में खराबी नहीं है। लोन का पैसा चुका देने पर आपका गोल्ड वापस मिल जाता है। खास बात यह है कि बैंक और एनबीएफसी काफी अट्रैक्टिव रेट्स पर गोल्ड लोन ऑफर कर रही हैं। पर्सनल लोन पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट्स 11 फीसदी से लेकर 18 फीसदी के बीच है, आपको गोल्ड लोन 8-9 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर मिल रहा है। खास बात यह है कि गोल्ड लोन पर आरबीआई की खास नजर है। वह लगातार गोल्ड लोन के ग्राहकों के हित को ध्यान में रख नियमों को सख्त बना रहा है।
Indian Bank सबसे कम इंटरेस्ट रेट्स पर गोल्ड लोन दे रहा है। आप इस सरकारी बैंक से सिर्फ 8 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर गोल्ड लोन ले सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप एक लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपको हर महीने सिर्फ 8,699 रुपये की EMI चुकानी होगी। यह पर्सनल लोन के मुकाबले काफी सस्ता है।
Punjab National Bank भी सरकारी बैंक है। यह सिर्फ 8.35 फीसदी इंटरेस्ट पर गोल्ड लोन दे रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप पीएनबी से एक लाख रुपये का गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको हर महीने सिर्फ 8,715 रुपये की EMI चुकानी होगी।
Bank of India ग्राहकों को 8.6 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर गोल्ड लोन दे रहा है। यह सरकारी बैंक है, जिससे लोन लेने में किसी तरह का रिस्क नहीं है। अगर आप इस बैंक से 1 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपको 8,727 रुपये की EMI चुकानी होगी। यह EMI एक लाख रुपये के पर्सनल लोन की ईएमआई से काफी कम है।
Canara Bank 8.80 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर गोल्ड लोन दे रहा है। यह पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट्स से काफी कम है। अगर आप केनरा बैंक से एक लाख रुपये का गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 8,736 रुपये की EMI चुकानी होगी।
यह भी पढ़ें: Nithin kamath: नितिन कामत ने 'डार्क पैटर्न' के खतरे के बारे में बताया, आपको भी नुकसान पहुंचाता है यह Dark Pattern
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने गोल्ड लोन का इंटरेस्ट रेट 8.95 फीसदी रखा है। यह भी सरकारी बैंक है। अगर इस बैंक से एक लाख रुपये का लोन लिया जाता है तो आपको सिर्फ 8,743 रुपये की EMI चुकानी होगी। सरकारी बैंकों से लोन लेना समझदारी है। इनका इंटरेस्ट रेट प्राइवेट बैंकों से कम है।