गोल्ड लोन के नए नए नियम जल्द लागू होने वाले हैं। आरबीआई ने आम लोगों के हित में गोल्ड लोन के नियमों में बदलाव किए हैं। केंद्रीय बैंक का मानना था कि गोल्ड लोन के मौजूदा नियमों में कई खामियां हैं। नए नियमों में इन्हें दूर करने की कोशिश की गई है। कई नियमों को पहले से सख्त बनाया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि नए नियम लागू होने पर सिर्फ उन्हीं लोगों को गोल्ड लोन मिलेगा, जो गोल्ड ज्वैलरी खरीदने की रसीद दिखाएंगे। आइए जानते हैं इस मामले क्या सच है।
