Gold Loan: सबसे कम इंटरेस्ट पर कौन दे रहा है गोल्ड लोन? यहां जानिये डिटेल्स

अगर आपके पास सोने के गहने हैं और आपको पैसों की जरूरत है, तो गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये एक सुरक्षित लोन होता है जिसमें आप अपने सोने के जेवर या सिक्के गिरवी रखकर बैंक या एनबीएफसी से लोन ले सकते हैं

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement
अगर आपके पास सोने के गहने हैं और आपको पैसों की जरूरत है, तो गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अगर आपके पास सोने के गहने हैं और आपको पैसों की जरूरत है, तो गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये एक सुरक्षित लोन होता है जिसमें आप अपने सोने के जेवर या सिक्के गिरवी रखकर बैंक या एनबीएफसी से लोन ले सकते हैं। अगर आप गोल्ड लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जानिये कौनसा बैंक कितन इंटरेस्ट पर गोल्ड लोन दे रहा है।

2025 में ब्याज दरें कितनी हैं?

इस साल गोल्ड लोन की ब्याज दरें भारत में करीब 8% से शुरू होकर 29% तक जाती हैं। ब्याज दर इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस बैंक या एनबीएफसी से लोन ले रहे हैं। साथ ही आपके सोने की शुद्धता क्या है। लोन कितने समय के लिए लिया है। आपकी लोन चुकाने की क्षमता कैसी है।


गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट

सरकारी बैंक जैसे SBI और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सबसे कम इंटरेस्ट पर गोल्ड लोन ऑफर कर रहे हैं। SBI की दरें 8.55% से 10.25% तक हैं। सेंट्रल बैंक की दरें 8.40% से 9.50% के बीच हैं। वहीं, प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC बैंक की दरें 9.30% से 17.86% तक जाती हैं, और एक्सिस बैंक 17% से शुरू होता है। PNB की अधिकतम ब्याज दर 9.25% तक है। इंडियन बैंक 8.65% से 10.40% की दर पर गोल्ड लोन देता है।

NBFC का गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट

मुथूट फाइनेंस जैसी एनबीएफसी कंपनियां 12% से 27% और मनप्पुरम फाइनेंस 14% से 29% तक की दर पर गोल्ड लोन देती हैं।

प्राइवेट बैंक का गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट

कोटक महिंद्रा बैंक की दरें 8% से 24% तक हैं। इंडसइंड बैंक की दरें 9.60% से 16% के बीच होती हैं। अगर आप बंधन बैंक, फेडरल बैंक या आईडीबीआई बैंक से लोन लेते हैं, तो दरें बैंक की नीतियों के अनुसार तय होती हैं।

गोल्ड लोन लेने के फायदे क्या हैं?

जल्दी लोन मिलता है और डॉक्यूमेंटेशन भी कम होता है।

आप सोने को गिरवी रखकर तुरंत पैसा पा सकते हैं।

लोन 3 महीने से लेकर 3 साल तक की पीरियड के लिए लोन मिल सकता है।

ब्याज चुकाने के कई विकल्प होते हैं – ईएमआई, बुलेट रीपेमेंट या आंशिक पेमेंट आदि।

क्रेडिट स्कोर का ज्यादा असर नहीं पड़ता, लेकिन अच्छी स्कोर से कम ब्याज मिल सकता है।

लोन चुकाने के बाद आपका सोना वापस मिल जाता है।

लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

एप्लिकेशन फॉर्म

पासपोर्ट साइज फोटो

पैन कार्ड या फॉर्म 60

पहचान पत्र जैसे आधार, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस

पता प्रमाण जैसे बिजली का बिल, किराये का समझौता, पासपोर्ट

उम्र का प्रमाण पत्र

सिग्नेचर का प्रूफ

प्रोसेसिंग फीस और अप्रेजल चार्जेस

हर बैंक या एनबीएफसी की प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग होती है। जैसे SBI में 3 महीने के गोल्ड लोन पर 200 रुपये + GST चार्ज लगता है। जबकि, 12 महीने के लिए यह फीस लोन अमाउंट का 0.50% है (कम से कम 500)। HDFC बैंक में अधिकतम 1% तक की प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।

एक्सिस बैंक में नया लोन लेने पर 300 रुपये लिए जाते हैं। और ज्यादा रकम पर 0.5% चार्ज होता है। PNB में यह चार्ज 0.30% + GST या 500 रुपये होता है। कोटक महिंद्रा और फेडरल बैंक में फीस लोन अमाउंट के 2% से 3% तक हो सकती है। कुछ बैंक जैसे इंडियन बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेते, जबकि IDBI और इंडसइंड बैंक में यह करीब 1% तक होती है।

Personal Loan: पर्सनल लोन नहीं मिल रहा है? जानिए ऐसा क्या करें कि फटाफट पैसे मि

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 17, 2025 12:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।