Gold Price: गोल्ड 1.40 लाख प्रति 10 ग्राम तक जाएगा, क्या आपने निवेश करना शुरू कर दिया है?

Gold Price: गोल्ड ने पिछले साल करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया। इस साल अबतक यह 20 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। दुनिया में जब कभी उथलपुथल बढ़ती है गोल्ड की मांग बढ़ जाती है

अपडेटेड Apr 14, 2025 पर 5:53 PM
Story continues below Advertisement
इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड का भाव 93,000 प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है।

अगर गोल्ड की कीमतों में तेजी को लेकर आपको कोई संदेह है तो आपको गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट पर गौर करने की जरूरत है। इस अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक ने कहा है कि गोल्ड इस साल के अंत तक 4500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा। रुपये में यह करीब 1.38 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम बैठता है। इसका मतलब है कि इस साल के अंत तक गोल्ड एक लाख रुपये को पार कर जाएगा। गोल्ड में इस तेजी की वजह अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता ट्रेड वॉर है। इसके अलावा अमेरिकी इकोनॉमी के इस साल के अंत तक मंदी में जाने का अनुमामन जताया जा रहा है।

गोल्ड का भाव बीते हफ्ते 3,245 डॉलर तक पहुंच गया

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि गोल्ड इस साल के अंत तक 3,700 डॉलर प्रति औंस जाएगा। इससे पहले उसने मार्च में गोल्ड का टारगेट बढ़ाकर 3,300 डॉलर प्रति औंस किया था। लेकिन, उसने कहा है कि अगर चीन और अमेरिका के बीच टकराव बढ़ता है तो यह 4500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा। पिछले हफ्ते गोल्ड ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया। यह 3,245 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। फिजिकल गोल्ड के साथ ही गोल्ड ईटीएफ की मजबूत मांग दिख रही है।


इस साल अब तक गोल्ड का रिटर्न 20 फीसदी 

गोल्ड ने पिछले साल करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया। इस साल अबतक यह 20 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। दुनिया में जब कभी उथलपुथल बढ़ती है गोल्ड की मांग बढ़ जाती है। पिछले कुछ सालों से दुनिया के कई देशों के केंद्रीय बैंक गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे इसकी कीमतें चढ़ रहा है। इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड का भाव 93,000 प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है।

यह भी पढ़ें: Companies छंटनी के लिए 40 से ज्यादा उम्र के एंप्लॉयीज को कर रही टारगेट, जानिए इसकी क्या है वजह

आपको क्या करना चाहिए?

अगर आपके पोर्टफोलियो में गोल्ड शामिल नहीं है तो आपको गोल्ड में निवेश शुरू कर देना चाहिए। आप गोल्ड म्यूचुअल फंड या गोल्ड ईटीएफ में निवेश शुरू कर सकते हैं। यह काम घर बैठे किया जा सकता है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है लेकिन म्यूचुअल फंड की गोल्ड स्कीम में निवेश के लिए डीमैट जरूरी नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनवेस्टर अपने इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में 10-15 फीसदी गोल्ड शामिल कर सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 14, 2025 5:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।