Gold Price Today: फिर ₹1 लाख के पार पहुंचा सोना, अब मुनाफावसूली करें या खरीदारी?
Gold Price Today: सोने की कीमत दोबारा ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम से ऊपर निकल गई है। चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल दिख रहा है। सोने-चांदी के दाम क्यों बढ़ रहे हैं और निवेशकों को अब क्या करना चाहिए, जानिए एक्सपर्ट से।
सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में पिछले हफ्ते भी उछाल देखने को मिला।
Gold Price Today: सोने की कीमतों में एक बार फिर बड़ी छलांग देखने को मिली है। MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर अगस्त फ्यूचर्स में सोना ₹1,01,078 प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी शुक्रवार को ₹1 लाख का स्तर पार करने के बाद भी बनी रही, जो बताता है कि बाजार में मांग अब भी मजबूत है। वहीं, चांदी की कीमतें भी तेजी में बनी हुई हैं। जुलाई फ्यूचर्स सोमवार को ₹1,06,464 प्रति किलो के करीब खुले।
वहीं, घरेलू बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) ₹1,01,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। यह दो महीने में पहली दफा है, जब गोल्ड ने 1 लाख का मनोवैज्ञानिक स्तर पार किया है। बीते शुक्रवार के मुकाबले भाव ₹1,500 बढ़ा है। वहीं, चांदी की बात करें तो इसका दाम फिलहाल ₹1,09,900 रुपये प्रति किलो है।
गोल्ड की कीमत क्यों बढ़ रही है?
भू-राजनीतिक तनाव: ईरान और इजरायल के बीच तनाव के चलते ग्लोबल अनिश्चितता बढ़ी है। ऐसे समय में निवेशक अक्सर ‘सेफ-हेवन’ यानी सुरक्षित विकल्पों की तरफ रुख करते हैं। इस मामले में सोना-चांदी निवेशकों की पहली पसंद रहते हैं।
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी: डॉलर जब कमजोर होता है, तो सोने की कीमत आमतौर पर चढ़ती है, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए सस्ता हो जाता है।
क्रूड ऑयल महंगा हुआ: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से महंगाई का डर बढ़ता है। यह फैक्टर भी गोल्ड की डिमांड बढ़ता है, क्योंकि इसे महंगाई के खिलाफ सबसे कारगर हथियार समझा जाता है।
भारतीय रुपये में कमजोरी: डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से भी भारत में सोने की कीमतें बढ़ रही हैं। क्योंकि हम अधिकतर सोना आयात करते हैं और उसका भुगतान डॉलर में करते हैं।
पिछले हफ्ते का सोने-चांदी का प्रदर्शन
सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में पिछले हफ्ते उछाल देखने को मिला। सोना शुक्रवार को ₹1,00,276/10 ग्राम पर बंद हुआ, 1.91% की तेजी के साथ। वहीं, चांदी के भाव में 0.57% की बढ़त दिखी थी और यह ₹1,06,493/किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
इससे यह साफ है कि केवल तकनीकी वजह नहीं, बल्कि आर्थिक और वैश्विक अनिश्चितता के कारण निवेशकों का रुझान बुलियन की ओर है।
सोने-चांदी की कीमतों पर एक्सपर्ट की राय
Prithvi Finmart के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के अनुसार, "सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति ट्रॉय औंस $3,450 से ऊपर बंद हुआ है और आने वाले समय में यह अपने अब तक के उच्चतम स्तर को फिर से छू सकता है। घरेलू बाजार में रुपये की कमजोरी भी सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट दे सकती है।"
उन्होंने आगे कहा, "साप्ताहिक क्लोजिंग बेसिस पर सोना $3,284 और चांदी $34.00 प्रति ट्रॉय औंस के स्तर पर सपोर्ट बना सकता है, हालांकि डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक हालात के चलते बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी।"
Mehta Equities में वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) राहुल कलंत्री ने भी इसी तरह का नजरिया साझा किया। उन्होंने कहा, "ग्लोबल इक्विटी बाजार कमजोर है और कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में निवेशक रिस्क से बचने के लिए सोने-चांदी की ओर रुख कर रहे हैं। रुपये में गिरावट घरेलू बुलियन मार्केट को और मजबूती दे सकती है।"
अब क्या करें गोल्ड और सिल्वर इनवेस्टर?
मनोज कुमार जैन का सुझाव है कि ट्रेडर्स को MCX पर इन अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल्स के हिसाब से अपनी रणनीति बनानी चाहिए:
सोना (Gold MCX):
सपोर्ट: ₹99,650 – ₹99,100
रेजिस्टेंस: ₹1,01,100 – ₹1,01,800
बायिंग जोन: ₹99,600 – ₹99,100
सलाह: जब तक ईरान-इजरायल संघर्ष में कोई ठोस सुलह नहीं होती, शॉर्ट सेलिंग से बचें।
चांदी (Silver MCX):
सपोर्ट: ₹1,05,800 – ₹1,05,000
रेजिस्टेंस: ₹1,07,200 – ₹1,08,000
बायिंग जोन: ₹1,05,000 – ₹1,04,000
सलाह: हाई वोलैटिलिटी को देखते हुए एंट्री-एग्जिट तय रणनीति के साथ ही करें।
प्रमुख शहरों में सोने की खुदरा कीमतें (8 ग्राम के लिए)
शहर
22 कैरेट
24 कैरेट
दिल्ली
₹57,768
₹61,624
मुंबई
₹56,648
₹60,432
चेन्नई
₹56,896
₹60,704
हैदराबाद
₹56,976
₹60,672
सोने-चांदी पर आगे का रुख (Outlook)
भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के साथ केंद्रीय बैंक अपनी नीतियों में अधिक सतर्कता बरत रहे हैं। इसके चलते सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। हालांकि, जो निवेशक जोखिम से बचाव और पूंजी की सुरक्षा चाहते हैं, उनके लिए बुलियन अभी भी एक मजबूत विकल्प बना हुआ है, खासकर अगर रुपया कमजोर बना रहता है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।