Gold Price: 76,900 रुपये के पार 10 ग्राम सोना, यहां जानें दिवाली पर कहां पहुंचेंगे दाम

Gold Price in Diwali 2024: पितृ पक्ष के दौरान भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। अब सोने का भाव 76,900 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हो गया है। इस समय लोग धार्मिक मान्यताओं के कारण खरीदारी और शुभ कार्यों से दूर रहते हैं, इसलिए बाजारों में कुछ सुस्ती रहती है

अपडेटेड Sep 25, 2024 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price in Diwali 2024: पितृ पक्ष के दौरान भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

Gold Price in Diwali 2024: पितृ पक्ष के दौरान भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। अब सोने का भाव 76,900 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हो गया है। इस समय लोग धार्मिक मान्यताओं के कारण खरीदारी और शुभ कार्यों से दूर रहते हैं, इसलिए बाजारों में कुछ सुस्ती रहती है। बीते सालों में यही ट्रेंड देखने को मिला है कि सोने का भाव पितृ पक्ष या श्राद्ध में सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है।

आखिर क्यो बढ़ रहे हैं सोने के दाम?

हालांकि, सोने की कीमतें वैश्विक घटनाओं के कारण बदलती रहती हैं। यही वजह है कि बाजार में मंदी के बावजूद सोने के दाम नहीं गिरे हैं। दिल्ली के बुलियन मार्केट में सोमवार को सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। इससे पहले यह 76,350 रुपये पर बंद हुई थी। अबंस होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया कि इस साल सोने की कीमतों में 27% की बढ़ोतरी हुई है और यह अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है। मेहता के अनुसार पश्चिम एशिया में चल रहे युद्ध और तनाव के कारण सोने की मांग बढ़ गई है, क्योंकि लोग इसे एक सुरक्षित निवेश मानते हैं।


शादी के लिए अभी से ज्वैलरी खरीद रहे हैं ग्राहक

स्थानीय बाजार में भी ज्वैलर्स और रिटेलर्स की बढ़ती मांग से सोने की कीमतें ऊपर जा रही हैं। त्योहारी सीजन में भी यह बढ़ोतरी जारी रहेगी या नहीं, इस पर ध्यान दिया जा रहा है। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी प्रमुख अनुज गुप्ता ने बताया कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। भविष्य में भी ब्याज दरों में कटौती हो सकती है, जिससे सोने के दाम और बढ़ सकते हैं। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स की कमजोरी ने भी सोने की कीमतों को ऊपर ले जाने में मदद की है।

दिवाली तक कहां जाएगा सोने-चांदी का रेट

अनुज गुप्ता के मुताबिक, दिवाली तक सोने की कीमतें 75,000 रुपये से 76,000 रुपये के बीच रह सकती हैं, जबकि चांदी की कीमत 92,000 रुपये से 95,000 रुपये के बीच रहने की संभावना है।

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बने CGHS के नये नियम, अब इमरजेंसी में होगा तुरंत

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 25, 2024 1:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।