Credit Cards

Gold Price: रिकॉर्ड हाई पर सोना-चांदी, क्या कम होंगे सोने के दाम? ये कह रहे हैं एक्सपर्ट

Gold Price in Year 2025: साल 2025 में अब तक सोना लगभग 50 फीसदी बढ़ चुका है। एक्सपर्ट का मानना है कि तेज रैली के बीच मुनाफावसूली हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सोने के भाव में करेक्शन आएगा

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price in Year 2025: साल 2025 में अब तक सोना लगभग 50 फीसदी बढ़ चुका है।

Gold Price in Year 2025: साल 2025 में अब तक सोना लगभग 50 फीसदी बढ़ चुका है। एक्सपर्ट का मानना है कि तेज रैली के बीच मुनाफावसूली हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सोने के भाव में करेक्शन आएगा। सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर का भाव 1,19,560 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। केवल एक दिन में करीब 1,450 रुपये की बढ़त दर्ज की गई।

लगातार सातवें दिन सोना बढ़त में रहा। फरवरी 2026 के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी 1,20,845 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। पिछले हफ्ते भी सोने में तेजी रही, जब यह 3,222 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा। इस लगातार उछाल के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण हैं। निवेशक एक बार फिर सोने को सेफ हेवन मानकर खरीद रहे हैं।

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम


एक्सपर्ट के अनुसार 2025 अनिश्चितताओं का साल रहा है। राजनीतिक, व्यापारिक और भू-राजनीतिक स्थितियों में बदलाव और अमेरिकी सरकारी शटडाउन ने निवेशकों में चिंता बढ़ा दी। इन कारणों से लोग सोने में निवेश कर रहे हैं।

ऑगमोंट रिसर्च की प्रमुख रेनीशा चैनानी के मुताबिक डॉलर की कमजोरी, केंद्रीय बैंकों की बड़ी खरीदारी, ईटीएफ में बढ़ती मांग और रुपये की गिरावट भी कीमतें बढ़ाने वाले कारक हैं। निवेशकों का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में सोना सबसे सुरक्षित विकल्प है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोना 3,900 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चला गया। यूएस स्पॉट गोल्ड 0.9 फीसदी बढ़कर 3,922.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। यूएस गोल्ड फ्यूचर 1 फीसदी बढ़कर 3,947.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी का भाव भी तेजी पर रहा। चांदी 48.3 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गई। एक्सपर्ट के अनुसार, अमेरिकी शटडाउन और संभावित फेड रेट कट की उम्मीदों ने निवेशकों को सोने-चांदी की ओर आकर्षित किया।

आगे क्या होगा

एक्सपर्ट मानते हैं कि फेडरल रिजर्व इस साल दो बार ब्याज दरें घटा सकता है। इससे सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। निवेशक फेड गवर्नर स्टीफन मिरन, एफओएमसी मीटिंग मिनट्स और चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर ध्यान रखेंगे।

रेनीशा चैनानी के अनुसार दिसंबर गोल्ड फ्यूचर ने पिछले हफ्ते के हाई 3,922 डॉलर लगभग 1,18,000 रुपये को पार कर लिया है। अगला टारगेट 4,000 डॉलर लगभग 1,22,000 रुपये हो सकता है। उन्होंने कहा कि तेज रैली के कारण मुनाफावसूली भी हो सकती है।

भारत में मौजूदा कीमतें

मुंबई और पुणे में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,20,770 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,10,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। चांदी का भाव 1,54,900 रुपये प्रति किलो है। इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।

Bank Holiday: कल 7 अक्टूबर को चार राज्यों में बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है मंगलवार की छुट्टी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।