Gold Price Today: बुलियन मार्केट में सोना एक बार फिर बड़ी उड़ान भरने के लिए तैयार है। सोने में मजबूती आने लगी है। ऐसी उम्मीद है कि सोना नए शिखर पर जल्द पहुंचेगा। मजबूत वैश्विक रुख और घरेलू मांग में तेजी के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 500 रुपये की बढ़त के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार चांदी की कीमत 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही। चांदी के भाव में बदलाव नहीं आया है।