Get App

Gold Price Today: सोने ने एक बार फिर भरी उड़ान, सावन के महीने में 73000 रुपये के करीब सोना

Gold Price Today: बुलियन मार्केट में सोना एक बार फिर बड़ी उड़ान भरने के लिए तैयार है। सोने में मजबूती आने लगी है। ऐसी उम्मीद है कि सोना नए शिखर पर जल्द पहुंचेगा। मजबूत वैश्विक रुख और घरेलू मांग में तेजी के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 500 रुपये की बढ़त के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 8:01 PM
Gold Price Today: सोने ने एक बार फिर भरी उड़ान, सावन के महीने में 73000 रुपये के करीब सोना
Gold Price Today: बुलियन मार्केट में सोना एक बार फिर बड़ी उड़ान भरने के लिए तैयार है।

Gold Price Today: बुलियन मार्केट में सोना एक बार फिर बड़ी उड़ान भरने के लिए तैयार है। सोने में मजबूती आने लगी है। ऐसी उम्मीद है कि सोना नए शिखर पर जल्द पहुंचेगा। मजबूत वैश्विक रुख और घरेलू मांग में तेजी के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 500 रुपये की बढ़त के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार चांदी की कीमत 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही। चांदी के भाव में बदलाव नहीं आया है।

सोने में आई तेजी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 500 रुपये मजबूत होकर 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय रिटेल विक्रेताओं के साथ-साथ आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी मांग को दिया। विदेशी बाजार में सोना 1.30 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,502.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

इस कारण महंगा हो रहा है सोना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें