Get App

Gold Silver Rate: 1,04,000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर चांदी, सोना 99000 रुपये के पार

Gold Silver Rate: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। चांदी 2,000 रुपये चढ़कर 1,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 8:13 PM
Gold Silver Rate: 1,04,000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर चांदी, सोना 99000 रुपये के पार
Gold Rate Today: दिल्ली में चांदी 1,04,000 के स्तर को पार कर गई है।

Gold Silver Rate: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। चांदी 2,000 रुपये चढ़कर 1,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। यह लगातार चौथा दिन है जब चांदी की कीमतों में तेजी आई है।

मजबूत ग्लोबल ट्रेंड और सीमित सप्लाई का असर

एक्सपर्ट के अनुसार यह तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की मजबूत मांग, सीमित आपूर्ति और मुद्रास्फीति से बचाव की रणनीति के चलते आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि औद्योगिक मांग और वैश्विक आपूर्ति की कमी के चलते चांदी की कीमतें तेजी से ऊपर गई हैं।

सोना भी 430 रुपये चमका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें