Gold Price Today: वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। इंदौर में सोने का भाव 900 रुपये महंगा हुआ है। देशभर के बाजारों में सोने का भाव 64,200 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या सोना 65,000 रुपये के स्तर को पार करेगा? हालांकि, चांदी का भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 72,800 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। बीते कारोबारी सत्र में यह 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।