Gold Rate Today In India: अमेरिकी फेड से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर सोने और चांदी की चमक आज लगातार दूसरे दिन बढ़ी है। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹10 और 22 कैरट गोल्ड भी ₹10 महंगा हुआ है। दो दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹660 और 22 कैरट गोल्ड के भाव ₹610 ऊपर चढ़े हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन महंगी हुई है। एक दिन की स्थिरता के बाद दो दिनों में एक किलो चांदी ₹3100 बढ़ी है।
