Gold Rate Today In India: इजरायल-ईरान के बीच चल रही लड़ाई में अमेरिका के बढ़ते दबाव और ब्रोकरेज फर्म सिटी की रिसर्च रिपोर्ट पर गोल्ड की चमक आज लगातार तीसरे दिन फीकी पड़ी है। हालांकि इंडस्ट्रियल डिमांड ने चांदी की चमक को धुंधला होने से बचा लिया और लगातार दूसरे दिन यह महंगा हुआ है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹100 सस्ता हुआ है। तीन दिन में गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹1320 कम हुए हैं। 22 कैरेट गोल्ड भी सस्ता हुआ है और तीन दिन में यह प्रति दस ग्राम ₹1210 सस्ता हुआ है। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन आज महंगा हुआ है और इसके भाव इन दो दिनों में ₹200 उछले हैं।
