Gold Rate Today: सोमवार 9 जून को सोना सस्ता हुआ है। सोने में आज 1600 रुपये से अधिक की गिरावट आई है। दिल्ली, मुंबई, राजस्थान जैसे बड़े शहरों में 10 ग्राम 24 सोने का भाव 97,900 रुपये 22 कैरेट सोने का रेट 89,700 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर रहा है। यहां जानें आज सोमवार 9 जून 2025 को देश के बडे़ शहरों में क्या रहा सोने-चांदी का भाव।
देश के बड़े शहरों में सोने का भाव - 9 जून 2025
सोमवार 9 जून को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। दिल्ली में 22 कैरेट सोना 89,940 रुपये और 24 कैरेट सोना 98,110 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। बीत हफ्ते की तुलना में सोना आज 1630 रुपये सस्ता हुआ है। मुंबई में भी 22 कैरेट सोना 89,790 रुपये और 24 कैरेट सोना 97,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। पटना, लखनऊ, जयपुर जैसे शहरों में भी सोने के दाम लगभग इसी के आसपास बने हुए हैं।
चांदी का आज का रेट - 9 जून 2025
चांदी का भाव 1,06,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। आज चांदी के भाव में 200 रुपये तक की गिरावट आई है।
कैसे तय होती हैं सोने की कीमत?
भारत में सोने की कीमतें कई वजहों से तय होती हैं, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव, रुपये की कीमत और सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स। हमारे देश में सोना सिर्फ निवेश नहीं बल्कि परंपरा और त्योहारों से भी जुड़ा होता है। खासकर शादियों और त्योहारी सीजन में इसकी मांग अचानक बढ़ जाती है, जिससे दाम भी ऊपर चले जाते हैं।