Gold Price Today: 62,000 रुपये के स्तर को छूने को तैयार सोना, जानिए आज कितने चढ़े दाम

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में सोने का रेट 61,000 रुपये को पार कर गया। हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने का भाव 654 रुपये चढ़कर 61,071 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। चांदी का भाव 947 रुपये की बढ़त के साथ 75,173 रुपये पर कारोबार करता दिख रहा है

अपडेटेड May 05, 2023 पर 1:24 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: जल्द 62,000 रुपये को पार कर जाएगा सोने का भाव।

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट 62,000 रुपये के और करीब आ गया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 93 रुपये की बढ़त के साथ 61,739 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। चांदी का भाव 787 रुपये की बढ़त के साथ 77,251 रुपये पर कारोबार करता दिख रहा है।

सोने के भाव में रही तेजी 

कल सोने का भाव 60,646 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 93 रुपये चढ़कर 61,739 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 85 रुपये चढ़कर 56,552 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA पर सोने-चांदी का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 5 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 4 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 61739 61646 93
Gold 995 (23 कैरेट) 61492 61400 92
Gold 916 (22 कैरेट) 56552 56467  85
Gold 750 (18 कैरेट) 46304 46234 70
Gold 585 ( 14 कैरेट) 36117 36062 55
Silver 999 77251 Rs/Kg 76464 Rs/Kg 787 Rs/Kg

गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

TATA CONSUMER के अच्छे नतीजों के बाद ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक को खरीदें या करें मुनाफावसूली

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 05, 2023 1:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।