Gold Rate Today 9 September 2025: आज मंगलवार 9 सितंबर को सोना अपने पीक लेवल से थोड़ा नीचे आया है। बीते दिनों गोल्ड के रेट ने नया पीक लेवल बनाया है लेकिन आज कल की तुलना में सोने में मामूली करेक्शन आया है। सोमवार की तुलना में आज सोना 100 रुपये तक सस्ता हुआ है।दिल्ली, मुंबई, यूपी समेत देश के बड़ा राज्यों में सोने का भाव 1,08,000 रुपये के ऊपर ही है। वहीं, 22 कैरेट सोने का रेट 99,500 रुपये के पार है। हालांकि, चांदी के रेट में आज 3,000 रुपये की तेजी आई है। यहां जानें 9 सितंबर 2025 का सोने-चांदी का भाव।