Get App

Gold Rate Today: पीक लेवल से नीचे आया गोल्ड, 9 सितंबर को सस्ता हुआ सोना, चेक करें गोल्ड रेट

Gold Rate Today 9 September 2025: आज मंगलवार 9 सितंबर को सोना अपने पीक लेवल से थोड़ा नीचे आया है। बीते दिनों गोल्ड के रेट ने नया पीक लेवल बनाया है लेकिन आज कल की तुलना में सोने में मामूली करेक्शन आया है। सोमवार की तुलना में आज सोना 100 रुपये तक सस्ता हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:56 AM
Gold Rate Today: पीक लेवल से नीचे आया गोल्ड, 9 सितंबर को सस्ता हुआ सोना, चेक करें गोल्ड रेट
Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता लेकिन चांदी ने लगाई छलांग।

Gold Rate Today 9 September 2025: आज मंगलवार 9 सितंबर को सोना अपने पीक लेवल से थोड़ा नीचे आया है। बीते दिनों गोल्ड के रेट ने नया पीक लेवल बनाया है लेकिन आज कल की तुलना में सोने में मामूली करेक्शन आया है। सोमवार की तुलना में आज सोना 100 रुपये तक सस्ता हुआ है।दिल्ली, मुंबई, यूपी समेत देश के बड़ा राज्यों में सोने का भाव 1,08,000 रुपये के ऊपर ही है। वहीं, 22 कैरेट सोने का रेट 99,500 रुपये के पार है। हालांकि, चांदी के रेट में आज 3,000 रुपये की तेजी आई है। यहां जानें 9 सितंबर 2025 का सोने-चांदी का भाव।

चांदी का भाव

चांदी का भाव 1,30,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। कल सोमवार को चांदी का रेट 1,27,000 रुपये था। आज चांदी ने 3,000 रुपये की छलांग लगाई है।

क्यों सोने ने पकड़ी रफ्तार

सोने के दाम इन दिनों लगातार नए रिकॉर्ड बनाए लेकिन आज गोल्ड अपने पीक से थोड़ा नीचे आ गया है। अमेरिका में इस बार ब्याज दरें घटने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में निवेशक अक्सर ऊंचे मुनाफे वाले विकल्पों से पैसा निकालकर सुरक्षित साधन यानी सोने में निवेश करना पसंद करते हैं। इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध, पश्चिम एशिया का तनाव और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में अनिश्चित माहौल ने भी गोल्ड की मांग को और बढ़ा दिया है। ऊपर से रुपया लगातार कमजोर हो रहा है और विदेशी बाजारों में भी सोने की कीमतें चढ़ रही हैं। नतीजा ये है कि भारत में भी सोना रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। भारत में दिवाली तक दाम और ऊपर जा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें