Get App

Gold Rate Today: सोने ने बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड, क्या अभी निवेश करने में है फायदा?

Gold Rate today: साल 2025 की पहली तिमाही गोल्ड के लिए शानदार रही है। 1986 के बाद पहली बार गोल्ड ने किसी एक तिमाही में करीब 18 फीसदी रिटर्न दिया है। सिर्फ मार्च में गोल्ड की कीमतें 8 फीसदी चढ़ी हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने प्लान के मुताबिक टैरिफ लगाते हैं तो गोल्ड और चढ़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 2:01 PM
Gold Rate Today: सोने ने बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड, क्या अभी निवेश करने में है फायदा?
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 780 रुपये यानी 0.87 फीसदी के उछाल के साथ 90,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही गोल्ड ने तेजी का रिकॉर्ड बना दिया। 1 अप्रैल (मंगलवार) को सोना 0.6 फीसदी चढ़कर 3,142.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एक समय यह 3,145 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था। पहले कभी गोल्ड का प्राइस इस लेवल पर नहीं पहुंचा था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 3,171.80 पर चल रहा था। इंडिया में भी सोने में जोरदार तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 780 रुपये यानी 0.87 फीसदी के उछाल के साथ 90,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

सिर्फ मार्च में 8 फीसदी तेजी

साल 2025 की पहली तिमाही में Gold के लिए शानदार रही है। 1986 के बाद पहली बार गोल्ड ने किसी एक तिमाही में करीब 18 फीसदी रिटर्न दिया है। सिर्फ मार्च में गोल्ड की कीमतें 8 फीसदी चढ़ी हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड में इस तेजी की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी है। ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। उसके बाद उन्होंने अमेरिका में आयात होने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। तब से वह टैरिफ को लेकर कई ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, टैरिफ को लेकर अमेरिकी सरकार की पॉलिसी क्या रहती है, इसका पता 2 अप्रैल को ही चल पाएगा। लेकिन, ट्रंप के ऐलान से दुनिया में ट्रेड वॉर बढ़ने का खतरा है। इसलिए सोने की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं।

गोल्ड में तेजी जारी रहने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें