नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही गोल्ड ने तेजी का रिकॉर्ड बना दिया। 1 अप्रैल (मंगलवार) को सोना 0.6 फीसदी चढ़कर 3,142.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एक समय यह 3,145 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था। पहले कभी गोल्ड का प्राइस इस लेवल पर नहीं पहुंचा था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 3,171.80 पर चल रहा था। इंडिया में भी सोने में जोरदार तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 780 रुपये यानी 0.87 फीसदी के उछाल के साथ 90,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।
