Gold Price Today: दिल्ली सहित पूरे देश के बाजारों में इस समय सोना-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 1,05,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार छठा कारोबारी दिन है जब सोने में तेजी देखने को मिली है। वहीं, चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये चढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुंची।