Get App

Gold Rate Today: नए रिकॉर्ड पर पहुंचा गोल्ड, पहली बार 1,05,000 रुपये के लेवल किया पार

Gold Price Today: दिल्ली सहित पूरे देश के बाजारों में इस समय सोना-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 1,05,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 8:45 PM
Gold Rate Today: नए रिकॉर्ड पर पहुंचा गोल्ड, पहली बार 1,05,000 रुपये के लेवल किया पार
Gold Price Today: दिल्ली सहित पूरे देश के बाजारों में इस समय सोना-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं।

Gold Price Today: दिल्ली सहित पूरे देश के बाजारों में इस समय सोना-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 1,05,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार छठा कारोबारी दिन है जब सोने में तेजी देखने को मिली है। वहीं, चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये चढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुंची।

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

कीमतों में इस उछाल की सबसे बड़ी वजह है अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दर घटने की उम्मीद और विदेशी बाजारों से मिल रही मजबूत मांग। जब ब्याज दरें घटती हैं तो सोने-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ जाता है।

कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता पर उठ रहे सवाल और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क नीतियों को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों को डराया है। ऐसे में लोग पैसा सुरक्षित जगह लगाने के लिए सोना और चांदी खरीद रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें