Get App

Gold Rate Today: तेजी लौटने से 3 हफ्तों की रिकॉर्ड ऊंचाई पर गोल्ड, इस्तेमाल करें यह इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी

14 जुलाई को इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 3,354.83 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह 23 जून के बाद सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी बढ़कर 3,371 डॉलर प्रति औंस चल रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 1:02 PM
Gold Rate Today: तेजी लौटने से 3 हफ्तों की रिकॉर्ड ऊंचाई पर गोल्ड, इस्तेमाल करें यह इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी
इंडिया में भी गोल्ड में जबर्दस्त तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड दोपहर में 353 रुपये यानी 0.36 फीसदी के उछाल के साथ 98,171 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

गोल्ड में तेजी लौट आई है। 14 जुलाई को यह तीन हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से दुनिया में अनिश्चितता बढ़ रही है। इसका असर गोल्ड पर दिख रहा है। ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन और मैक्सिको पर 30 फीसदी टैक्स लगाने की धमकी दी है। अगर ऐसा होता है तो सप्लाई चेन पर असर पड़ सकता है। कई कमोडिटी की कीमतें बढ़ सकती हैं। इससे एक बार फिर से इनफ्लेशन बेकाबू हो सकता है। इस डर से इनवेस्टर्स गोल्ड में इनवेस्ट कर रहे हैं, जिससे इसकी कीमतें बढ़ रही हैं।

MCX में गोल्ड में शानदार उछाल

14 जुलाई को इंटरनेशनल मार्केट में Gold 3,354.83 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह 23 जून के बाद सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया था। यूएस Gold Futures 0.2 फीसदी बढ़कर 3,371 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। इधर, इंडिया में भी गोल्ड में जबर्दस्त तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड दोपहर में 353 रुपये यानी 0.36 फीसदी के उछाल के साथ 98,171 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

गोल्ड का आउटलुक पॉजिटिव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें