Gold Rate Today In India: देश में सोमवार 3 जून को सोने की कीमत में गिरावट आई है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत लुढ़ककर 72,690 रुपये पर है। सोने के भाव में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम कल रविवार की तुलना में कम हुआ है। बुलियन मार्केट में कल 4 जून को आने वाले चुनावी नतीजों से पहले सोने में गिरावट नजर आ रही है। चांदी की रिटेल कीमत 93,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। कल के मुकाबले आज चांदी का भाव 100 रुपये कम हुआ है। आइए जानते हैं देश के 12 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का रिटेल भाव कितना चल रहा है...