Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से दिन सोना सस्ता हुआ है। कल सोने के भाव में तेजी थी लेकिन आज करेक्शन आया है। आज 30 अप्रैल को पूरे देश में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे शुभ समय में सोने-चांदी की कीमतों में थोड़ी भी गिरावट निवेशकों को राहत देगी। सोने के भाव ने 22 अप्रैल को 1,00,000 रुपये के स्तर को छुआ था। हालांकि, उसके बाद से गोल्ड अभी तक 1 लाख रुपये के स्तर पर नहीं आया है।