Gold Rate Today Thursday 21 August 2025: आज गुरुवार 21 अगस्त को सोने के भाव में गिरावट रही। देश के ज्यादातर शहरों में सोने का भाव 1,00,700 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोने का भाव मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में 92,300 रुपये के आसपास बना हुआ है। यहां जानें 21 अगस्त 2025 का सोने-चांदी का भाव।
देश के बड़े राज्यों में 1 किलोग्राम चांदी का भाव 1,16,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। फ्यूचर्स मार्केट (MCX) में 5 अगस्त 2025 को खत्म होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 0.23% गिरकर 99,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं, सितंबर 5, 2025 वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 1,12,610 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहे थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में कमजोरी आई। यूएस स्पॉट गोल्ड 0.1% गिरकर 3,341.93 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि दिसंबर डिलीवरी वाले यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 3,384.40 डॉलर प्रति औंस पर 0.1% नीचे रहे।
गुरुवार 21 अगस्त 2025 का सोने का भाव
भारत में सोने की कीमत कैसे होती है तय?
भारत में सोने की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे अंतरराष्ट्रीय दाम, आयात शुल्क, टैक्स और डॉलर-रुपया विनिमय दर। यही वजह है कि रोजाना सोने के रेट बदलते रहते हैं। भारतीय संस्कृति में सोना न सिर्फ गहने बल्कि निवेश और बचत का भी अहम साधन माना जाता है। शादी-ब्याह और त्योहारों में इसकी खास मांग रहती है।