Gold Rate Today: आज बुधवार 28 मई को सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।कल की तुलना में सोने का रेट 660 रुपये तक सस्ता हुआ है। 24 कैरेट सोने का भाव 97,600 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 89,300 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यहां जानें आज बुधवार 28 मई 2025 को देश के बडे़ शहरों में क्या रहा सोने-चांदी का भाव।
भारत में क्यो आई सोने के भाव में गिरावट
सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई कमजोरी एक प्रमुख कारण है। अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच ट्रेड बातचीत वार्ता में तेजी लाने के लिए ब्रसेल्स के बनाए गए दबाव के चलते निवेशकों ने सोने को सेफ हेवन एसेट के तौर पर खरीदना कम कर दिया है।इससे वैश्विक बाजार में सोने की मांग कमजोर हुई और इसकी कीमत 3,350 डॉलर प्रति औंस से नीचे गिरकर 3,296.92 डॉलर पर पहुंच गई।
वहीं, घरेलू बाजार में डॉलर-रुपये के उतार-चढ़ाव और अमेरिका द्वारा EU टैरिफ की समयसीमा बढ़ाने के फैसले ने भी सोने की मांग पर असर डाला। भू-राजनीतिक तनाव में कमी आने से निवेशक दूसरी एसेट क्लास की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे MCX पर सोने की कीमतों में दबाव देखने को मिला है। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें 94,500 से 96,750 के बीच कारोबार कर सकती है। ऐसे में सोने के भाव में आने वाले दिनों में और गिरावट देखने के मिल सकती है।
देश के बड़े शहरों में सोने का भाव
बुधवार 29 मई को सोना सस्ता हुआ है। दिल्ली में 22 कैरेट सोने के भाव में 600 रुपये की गिरावट रही। वहीं, 24 कैरेट गोल्ड रेट 650 रुपये तक सस्ता हुआ है। दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का दाम 89,500 रुपये और 24 कैरेट सोना 97,630 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,350 रुपये और 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। मुंबई में 22 और 24 कैरेट सोने के भाव में 660 रुपये तक की गिरावट रही। यहां नीचे देश के बड़े शहरों का 22 और 24 कैरेट सोने का भाव दिया गया है।
बुधवार 28 मई 2025 को चांदी का भाव 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।
 कैसे तय होती हैं  सोने की कीमत?
भारत में सोने की कीमत कई वजहों से बदलती है, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव। सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है। खासकर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है।