गोल्ड की कीमतें 25 सितंबर को नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। इसमें डॉलर में कमजोरी और अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में और कमी होने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.2 फीसदी बढ़कर 2,661.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 2,686.10 डॉलर प्रति औंस था। इंडिया में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 75,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 69,007 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
डॉलर में नरमी से गोल्ड को मिल रहा सपोर्ट
एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर (Dollar) में नरमी से गोल्ड (Gold) को सपोर्ट मिला है। डॉलर में 0.2 फीसदी गिरावट आई है। डॉलर के कमजोर होने पर दूसरी करेंसी में सोने की कीमतों में नरमी आती है। इससे निवेशकों की इसमें दिलचस्पी बढ़ जाती है। उधर, अमेरिका में फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में और 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी करने की उम्मीद जताई जा रही है। फेडरल रिजर्व ने 18 सितंबर को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की थी।
चीन में लिक्विडिटी बढ़ने से गोल्ड की खरीदारी बढ़ेगी
चीन ने अपनी इकोनॉमी को सहारा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे लिक्विडिटी बढ़ने की उम्मीद है। इससे भी गोल्ड को सपोर्ट मिल सकता है। OANDA में सीनियर मार्केट एनालिस्ट केल्विन वोंग ने कहा कि चीन में इंटरेस्ट रेट में कमी से निवेशकों की गोल्ड में दिलचस्पी बढ़ेगी। गोल्ड की मांग तब बढ़ती है जब ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता होती है।
मध्यपूर्व में तनाव बढ़ने का गोल्ड की कीमतों पर असर
मध्यपूर्व में इजराइल और लेबनान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इससे भी गोल्ड में निवेश में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। बेरूत पर इजराइल के हमले में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मध्यपूर्व में संकट गहराता है और ईरान जैसे देश इसमें शामिल होते हैं तो फिर स्थिति बेकाबू हो सकती है। ऐसे में गोल्ड की चमक बढ़ जाएगी। इससे गोल्ड की कीमतों में पहले से देखी जा रही तेजी का ट्रेंड जारी रह सकता है।
यह भी पढ़ें: Gold Price: 76,900 रुपये के पार 10 ग्राम सोना, यहां जानें दिवाली पर कहां पहुंचेंगे दाम
गोल्ड के लिए 2690 डॉलर प्रति औंस पर रेसिस्टेंस
एनालिस्ट्स का कहना है कि निवेशकों खासकर पश्चिमी देशों में निवेशकों की दिलचस्पी गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड में बढ़ सकती है। इससे गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। शॉर्ट टर्म में गोल्ड का आउटलुक पॉजिटिव लगता है। केल्विन वोंग ने कहा कि गोल्ड के लिए पहले 2,690 और फिर 2,710 डॉलर प्रति औंस पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रेडर्स को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कमेंटी और अमेरिकी में 27 सितंबर को जारी होने वाले इनफ्लेशन के डेटा का इंतजार है।