Gold Silver Price Today 11th October 2022: करवाचौथ से पहले सोने और चांदी के भाव में गिरावट का दौर जारी है। आज बुलियन मार्केट में गोल्ड का रेट 349 रुपये गिरकर 50,771 रुपये पर आ गया। ये 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट है। वहीं, 22 कैरेट जिसमें ज्वैलरी बनाई जाती है वह आज 320 रुपये सस्ता होकर 46,500 रुपये के करीब आ गया। वहीं, चांदी का रेट 1,068 रुपये गिरकर 57,881 रुपये पर आ गई।
सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट
करवाचौथ गुरुवार का है और ज्यादातर महिलाएं करवाचौथ के लिए गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी खरीदना पसंद करती है। कारोबारियों और ज्वैलर्स के मुताबिक करवाचौथ के कारण ज्वैलरी की डिमांड बढ़ रही है। दिल्ली के कुचा महाजनी के ज्वैलरी एसोसिएशन हेड और ज्वैलर योगेश सिंघल ने बताया कि गोल्ड और सिल्वर दोनों में करेक्शन आने से गोल्ड ज्वैलरी की बायिंग बढ़ी है। करवाचौथ के कारण मंगलसूत्र, गोल्ड चेन, गोल्ड के कड़ों की डिमांड बढ़ी है।
IBJA पर आज 11 अक्टूबर का रेट
IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 50,700 रुपये के आसपास रहा। नीचे टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड और एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। चांदी के रेट में आज कल की तुलना में 1,000 रुपये से अधिक की गिरावट आई और ये 58,000 रुपये के आसपास आ गई। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव..
गोल्ड एक रेन्ज में कर रहा है कारोबार
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी के ग्राहकों को कहा है कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें (Gold Prices) सीमित दायरे में कारोबा कर रही है। गोल्ड की इंटरनेशनल कीमतें करीब 1,700 डॉलर प्रति औंस रही हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता और यूक्रेन-रूस के बीच लड़ाई की वजह से आगे स्थिति कैसी रहेगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। फिलहाल, सोने की कीमतों पर दो चीजों का असर पड़ रहा है। पहला, मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) और दूसरा इनफ्लेशन (Inflation)।