ग्लोबल बाजारों की सेहत इन दिनों नासाज है। अमेरिका और ब्रिटेन के बाजार तकनीकी तौर पर मंदी में चले गए हैं। दुनिया के दूसरे बाजारों की भी हालत खस्ता है। इसने भारत की रफ्तार पर भी थोड़ा बहुत असर डाला है। FIIs ने भारत में भारी बिकवाली की है। सवाल ये है कि रिटेल निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? मार्केट गुरु सीरीज में आज हमारे साथ बाजार के दिग्गज शंकर शर्मा जुड़े हैं। शंकर शर्मा अपने ग्लोबल एक्सपोजर और वेल्थ क्रिएटर के तौर पर जाने जाते हैं। शंकर शर्मा से हम निवेश रणनीति को समझने की कोशिश करेंगे।