Credit Cards

Market Guru: शंकर शर्मा ने कहा- देश की ग्रोथ स्टोरी अभी शुरू हुई है, भारतीय बाजारों पर रहें बुलिश

शंकर शर्मा ने कहा कि निवेश के लिहाज से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अच्छा लग रहा है लेकिन इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पैसा निवेश करना चाहिए जबकि बैंकिंग शेयरों का चुनाव करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए

अपडेटेड Oct 11, 2022 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
शंकर शर्मा ने कहा कि भारतीय बाजारों में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है। अगले एक साल में भारत में जोरदार ग्रोथ नजर आयेगी जबकि तीन सालों में बाजार में ज्यादा ग्रोथ दिखेगी

ग्लोबल बाजारों की सेहत इन दिनों नासाज है। अमेरिका और ब्रिटेन के बाजार तकनीकी तौर पर मंदी में चले गए हैं। दुनिया के दूसरे बाजारों की भी हालत खस्ता है। इसने भारत की रफ्तार पर भी थोड़ा बहुत असर डाला है। FIIs ने भारत में भारी बिकवाली की है। सवाल ये है कि रिटेल निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? मार्केट गुरु सीरीज में आज हमारे साथ बाजार के दिग्गज शंकर शर्मा जुड़े हैं। शंकर शर्मा अपने ग्लोबल एक्सपोजर और वेल्थ क्रिएटर के तौर पर जाने जाते हैं। शंकर शर्मा से हम निवेश रणनीति को समझने की कोशिश करेंगे।

पूरी दुनिया में भारत एक मात्र ब्रेकआउट देश है। CNBC-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से खास बातचीत में दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा बोले देश की ग्रोथ स्टोरी तो अभी शुरू हुई है। भारत में लंबी अवधि में बड़ा पैसा बनना संभव है। बाजार में स्मॉलकैप में काफी मौके हैं।

इंडिया इज द ओनली ब्रेकआउट नेशन

भारत के बाजारों पर बोलते हुए शंकर शर्मा ने कहा कि भारतीय बाजारों में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है। वैसे इस समय तो भारत का बाजार ब्रेकआउट स्थिति में है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इंडिया इज द ओनली ब्रेकआउट नेशन। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय बाजार में तेजी के सौदों में पैसा बनेगा। यहां पर अगले एक साल में अच्छी ग्रोथ दिखेगी और तीन साल में भारत में और जोरदार ग्रोथ दिखेगी।


Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले टीसीएस, पैनेसिया बायोटेक, रेटगेन ट्रैवेल टेक और अन्य स्टॉक्स

बाजार के हालात के हिसाब से फैसला लेना चाहिए

शंकर शर्मा ने कहा कि भारतीय बाजारों का सफर काफी रोचक रहा है। भारत में लंबी अवधि में बड़ा पैसा बनना संभव है। अगले तीन सालों में भारत का बाजार और बेहतर होगा। फिर भी निवेशकों को बाजार के हालात के हिसाब से जोखिम और फैसला लेना चाहिए।

देश के लिए स्टार्ट-अप इकोसिस्टम जरूरी

स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की अहमियत के बारे में बोलते हुए शर्मा ने कहा कि देश के लिए स्टार्ट-अप इकोसिस्टम जरूरी है। आज भारत में इसे बढ़ावा देने की वजह से मौके बन रहे हैं। लोगों को काम और नौकरियां मिल रही है। अमेरिका और चीन ने ऐसा ही किया था जिसकी वजह से उनकी तरक्की हुई। वहां पर शुरुआत में ही स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया गया। जिसका उन्हें बहुत फायदा हुआ।

अमेरिका और और चीन की जगह आज भारत में मौके

उन्होंने कहा कि आज स्टार्टअप्स को भारत में प्रोत्साहन मिलने की वजह से अमेरिका और और चीन की जगह भारत में अवसर बन रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ स्टार्टअप्स ने आईपीओ बाजार का बेजा फायदा उठाया। कई आईपीओ बहुत महंगे वैल्यूएशन पर आये। जिसका निवेशकों पर बाद में प्रतिकूल असर पड़ा। दूसरी तरफ एडु टेक कंपनियों का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। उनका मानना है कि बायजू का वैल्यूएशन काफी महंगा है।

स्मॉल कंपनियों में काफी मौके हैं लेकिन बैंकों में सतर्कता से करें चुनाव

शंकर शर्मा ने कहा स्मॉल कंपनियों में अभी भी काफी मौके हैं। सिर्फ स्मॉलकैप ही नहीं इस समय बाजार में बहुत मौके हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास निवेश के लिए इस समय जितने विकल्प हैं उस लिहाज से निवेश के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं। वहीं बैंकों के बारे में उन्होंने अपना उदासीन रवैया बरकरार रखा। उन्होंनें कहा कि बैंकिंग शेयरों में सतर्कता से चुनाव करना चाहिए। उनका पिछले 2-3 सालों से बैंकों पर रुझान निगेटिव ही रहा है।

TCS दूसरी तिमाही के लिए अपने 70% कर्मचारियों को करेगी फुल वैरियेबल पे का भुगतान

आईटी पर दिखेगा अमेरिका और यूरोप की दिक्कतो का असर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बेहतर

आईटी सेक्टर पर शंकर शर्मा ने कहा ये ऐसा सेक्टर रहा जिससे भारतीय बाजारों को काफी फायदा हुआ है। आईटी सेक्टर में भारत की काबिलियत से भारत के बाजार की स्थिति अन्य कई देशों के मुकाबले ज्यादा मजबूत हुई। हालांकि इस समय अमेरिका और यूरोप में राजनीतिक और आर्थिक दिक्कतें नजर आ रही हैं। इन दिक्कतों का असर भारत के आईटी सेक्टर पर भी होगा।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के सवाल पर अपना नजरिया बताते हुए शर्मा ने कहा कि ये सेक्टर बेहतर लग रहा है। हालांकि निवेशकों को मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के शेयरों में थोड़ा-थोड़ा निवेश करना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।