Get App

Gold Silver Price: क्या इस हफ्ते 56,600 के पीक को पार कर जाएगा गोल्ड? आज सोने ने लगाई लंबी छलांग

Gold Silver Price Today 3rd January 2023: गोल्ड में जिस तरीके से तेजी नजर आ रही है उसे देखकर लगता है कि सोने के दाम इस हफ्ते नए पीक पर पहुंच सकते हैं। सोने ने आज लंबी छलांग लगाई और ये 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये के करीब आ गया है। नए साल में गोल्ड ने निवेशकों को तोहफा दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2023 पर 1:27 PM
Gold Silver Price: क्या इस हफ्ते 56,600 के पीक को पार कर जाएगा गोल्ड? आज सोने ने लगाई लंबी छलांग
आज सोने का भाव 56,000 रुपये के करीब आ गया है।

Gold Silver Price Today 3rd January  2023: गोल्ड में जिस तरीके से तेजी नजर आ रही है उसे देखकर लगता है कि सोने के दाम इस हफ्ते नए पीक पर पहुंच सकते हैं। सोने ने आज लंबी छलांग लगाई और ये 10 ग्राम सोने का भाव 56,000 रुपये के करीब आ गया है। नए साल में गोल्ड ने निवेशकों को तोहफा दिया है क्योंकि निवेशकों के निवेश की वैल्यू बढ़ गई है। वहीं, गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों को झटका जरूर लगने वाला है।

आज 56,000 के करीब आ गया है सोने का भाव

सोने का दाम 56000 रुपये के करीब आ गया है। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 55,702 रुपये पर आ गया। आज इसमें 539 रुपये की तेजी आई। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का भाव 1,310 रुपये बढ़कर 69,659 रुपये पर आ गया। अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी  गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का बुलियन मार्केट का रेट जरूर जान लें।

गोल्ड में रही तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें