Get App

घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! केनरा बैंक ने घटाई ब्याज दरें, EMI होगी सस्ती

Home Loan: होम लोन-ऑटो लोन चुका रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पब्लिक सेक्टर बैंक केनरा बैंक ने अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लैंडिंग रेट में 5 बेसिस पॉइंट (0.05%) की कटौती की है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 5:59 PM
घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! केनरा बैंक ने घटाई ब्याज दरें, EMI होगी सस्ती
पब्लिक सेक्टर बैंक केनरा बैंक ने अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लैंडिंग रेट में 5 बेसिस पॉइंट (0.05%) की कटौती की है।

Home Loan: होम लोन-ऑटो लोन चुका रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पब्लिक सेक्टर बैंक केनरा बैंक ने अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लैंडिंग रेट में 5 बेसिस पॉइंट (0.05%) की कटौती की है। यह बदलाव 12 नवंबर 2025 से लागू हो गया है। इस कदम के बाद बैंक से फ्लोटिंग रेट लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए EMI में कमी आ सकती है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा और IDBI Bank ने फिलहाल अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

क्या होता है MCLR?

MCLR वह बेंचमार्क दर (Benchmark Rate) है जिसके आधार पर बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन पर ब्याज दर तय करते हैं। जब बैंक MCLR घटाता है, तो इसका सीधा असर आपके लोन की EMI पर पड़ता है। यानी या तो EMI कम हो जाती है या लोन का पीरियड घट जाता है।

केनरा बैंक की नई दरें क्या हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें