PPF: क्या आपके पास पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट है? तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगर आप नॉमिनी बदलना चाहते हैं, तो अब आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। सरकार ने नॉमिनी अपडेट करने पर लगने वाला 50 रुपये का चार्ज हटा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ फाइनेंशियल संस्थान नॉमिनी बदलने के लिए 50 रुपये तक का चार्ज वसूल रहे थे, जिसे अब पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।