Get App

PPF अकाउंट होल्डर्स के लिए Good News! नॉमिनी बदलने पर नहीं लगेगा चार्ज

PPF: क्या आपके पास पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट है? तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगर आप नॉमिनी बदलना चाहते हैं, तो अब आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। सरकार ने नॉमिनी अपडेट करने पर लगने वाला 50 रुपये का चार्ज हटा दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 5:06 PM
PPF अकाउंट होल्डर्स के लिए Good News! नॉमिनी बदलने पर नहीं लगेगा चार्ज
PPF: क्या आपके पास पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट है? तो आपके लिए अच्छी खबर है।

PPF: क्या आपके पास पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट है? तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगर आप नॉमिनी बदलना चाहते हैं, तो अब आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। सरकार ने नॉमिनी अपडेट करने पर लगने वाला 50 रुपये का चार्ज हटा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ फाइनेंशियल संस्थान नॉमिनी बदलने के लिए 50 रुपये तक का चार्ज वसूल रहे थे, जिसे अब पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

PPF क्या है और इसका क्या फायदा है?

PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) सरकार की चलाई जा रही सेविंग स्की है। जसमें निवेश करने पर टैक्स फ्री और सुरक्षित रिटर्न मिलता है। इसमें निवेश करने पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। यह योजना लंबे समय में कम निवेश के साथ बड़ा फंड खड़ा करने का बेस्ट ऑप्शन है।

अब चार नॉमिनी जोड़ सकते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें