Credit Cards

Google Pay से एक दिन में कितने रुपये कर सकते हैं ट्रांसफर? जानिए लिमिट खत्म होने के बाद कैसे भेजें पैसे

Google Pay: गूगल पे के जरिए पैसे भेजने पर एक ट्रांसफर लिमिट है। इस लिमिट को पार करने के बाद कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सता है। हालांकि दूसरे तरीके से पैसे भेज सकता हैं

अपडेटेड Jun 16, 2022 पर 3:17 PM
Story continues below Advertisement
गूगल पे से ट्रांसफर लिमिट खत्म होने के बाद आपको NEFT जैसे अन्य तरीकों को अपनाना होगा।

Google Pay: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आज सबसे तेज और सबसे आसान पेमेंट करने के तरीके में से एक है। लेकिन इससे ट्रांजैक्शन पर एक लिमिट लगी हुई है। जिससे एक लिमिट तक ही ट्रांजैक्श किया जा सकता है। पिछले कुछ सालों से डिजिटल ट्रांजैक्शन में काफी इजाफा हुआ है। इसमें UPI का अहम योगदान है। इसमें गूगल पे (Google pay) सबसे ज्यादा पॉपुलर डिजिटल पेमेंट ऐप है। इसमें समय यूजर्स को कैश बैक और तमाम रिवॉर्ड मिलते रहते हैं। लेकिन आपको मालूम होना चाहिए कि UPI के जरिए एक दिन में कितने रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं?

गूगल पे के जरिए एक दिन में 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं। यानी एक लाख रुपये की खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा 10 ट्रांजैक्शन लिमिट है। यानी एक दिन में यूजर्स ज्यादा से ज्यादा 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं। एक दिन में 2000 रुपये से ज्यादा रिक्वेस्ट नहीं किया जा सकता है।

इतना ही नहीं G Pay में लिमिट के अलावा बैंक लिमिट भी है। ऐसे में बैंक बैलेंस होने के बावजूद भी आप एक दिन में फिक्स अमाउंट से ज्यादा पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। यह लिमिट हर बैंक की अलग अलग होती है। इसके अलावा इसमें एक खासियत यह भी है कि अगर रिसीवर के अकाउंट में कोई सस्पेशियस एक्टिविटी दिखती है तो ट्रांजैक्शन को होल्ड पर रखकर कंपनी को इस बारे में जानकारी भेज दी जाती है। भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट 1 लाख रुपये है। इसके अलावा इसकी डेली ट्रांजैक्शन की लिमिट भी एक लाख रुपये है।

Advance Tax की पहली किश्त जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, आज 15 जून तक ही है मौका


जानिए लिमिट खत्म होने के बाद कैसे ट्रांसपर करें

अगर एक दिन में आपकी ट्रांसफर लिमिट खत्म हो गई है तो आपको अगले दिन का इंतजार करना होता है। अगर आप इंतजार नहीं कर सकते हैं तो दूसरे तरीके से आप पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन नेट बैंकिंग, NEFT, या कोई अन्य सहारा लेना होगा। बता दें कि गूगल पे और दूसरे पेमेंट ऐप्स NCPI और RBI की गाइडलाइन्स को फॉलो करती हैं। ऐसे में आप गूगल पे की लिमिट नहीं बढ़ा सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।