Get App

EPS Pension Hike: प्राइवेट नौकरी वालों को मिलेगा बड़ा तोहफा, न्यूनतम पेंशन ₹3,000 करने की तैयारी में सरकार

EPS Pension Hike: सरकार EPS के तहत न्यूनतम पेंशन ₹1,000 से बढ़ाकर ₹3,000 करने की योजना पर काम कर रही है। इससे 36.6 लाख पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा, हालांकि इसकी लागत और टाइमिंग पर अभी मंथन जारी है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 6:46 PM
EPS Pension Hike:  प्राइवेट नौकरी वालों को मिलेगा बड़ा तोहफा, न्यूनतम पेंशन ₹3,000 करने की तैयारी में सरकार
EPS भारत में संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक रिटायरमेंट योजना है।

EPS Pension Hike: केंद्र सरकार एंप्लॉयीज पेंशन स्कीम (EPS) के तहत न्यूनतम पेंशन को मौजूदा ₹1,000 प्रति महीना से बढ़ाकर ₹3,000 करने पर विचार कर रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने Moneycontrol को बताया कि यह फैसला अगले कुछ महीनों में लागू हो सकता है। यह पहल ऐसे समय पर हो रही है, जब महंगाई में लगातार वृद्धि और बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा पर चिंता बढ़ रही है।

EPS क्या है?

EPS भारत में संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक रिटायरमेंट योजना है। इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) चलाता है। इसका मकसद प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित मासिक आय देना है। इस योजना का फंड नियोक्ता यानी कंपनी के योगदान से आता है। इसका EPF (Employees’ Provident Fund) में कुल 12% में से 8.33% योगदान EPS में और बाकी 3.67% EPF में जाता है।

सरकारी अधिकारी ने कहा, "हम न्यूनतम पेंशन को ₹3,000 प्रति महीना करने की तैयारी कर रहे हैं। यह काफी समय से लंबित था।" इससे पहले 2020 में श्रम मंत्रालय ने न्यूनतम पेंशन ₹2,000 करने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा था, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें