GST Rates: आप क्या सस्ता खरीद सकते हैं? कब से होगा सब सस्ता, जानिये 10 अहम बातें

GST: त्योहारों से पहले आम जनता के लिए खुशखबरी है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऐसे बड़े फैसले हुए हैं जो आपके जेब पर सीधा असर डालेंगे। कहीं राहत मिलेगी तो कहीं थोड़ा बोझ भी बढ़ेगा। इंश्योरेंस सस्ता होगा, गाड़ियां और कोल्ड ड्रिंक महंगी होंगी

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऐसे बड़े फैसले हुए हैं जो आपके जेब पर सीधा असर डालेंगे।

GST: त्योहारों से पहले आम जनता के लिए खुशखबरी है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऐसे बड़े फैसले हुए हैं जो आपके जेब पर सीधा असर डालेंगे। कहीं राहत मिलेगी तो कहीं थोड़ा बोझ भी बढ़ेगा। इंश्योरेंस सस्ता होगा, गाड़ियां और कोल्ड ड्रिंक महंगी होंगी, किसानों को फायदा मिलेगा। ब्रेड से लेकर पनीर तक पर टैक्स में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर जीएसटी में नए बदलाव आपकी जिंदगी से सीधे जुड़ें होंगे।

भारत में जीएसटी ढांचे में बड़ा बदलाव किया गया है। बुधवार देर रात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इन बदलावों का सीधा असर आम जनता, किसानों, ग्राहकों और इंडस्ट्री पर पड़ने वाला है। लंबे समय से टैक्स स्लैब आसान करने और जरूरी सामानों पर ज्यादा टैक्स कम करने की मांग उठ रही थी। अब इन सुधारों से आम लोगों को त्योहारों से पहले राहत मिलेगी।

1. कब से लागू होंगे नए जीएसटी रेट?


नए जीएसटी रेट 22 सितंबर से लागू होंगे। हालांकि, सिगरेट, बीड़ी, चबाने वाला तंबाकू और कच्चा तंबाकू जैसे प्रोडक्ट इस नियम के बाहर रहेंगे। इन पर पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।

2. ई-वे बिल की क्या स्थिति होगी?

नए रेट लागू होने के बाद भी पहले से बने ई-वे बिल मान्य रहेंगे। यानी ट्रांजिट में चल रहे माल के लिए दोबारा ई-वे बिल बनाने की जरूरत नहीं होगी।

3. क्या कोल्ड ड्रिंक महंगे होंगे?

हां, कोल्ड ड्रिंक पीने वालों को झटका लगेगा। कोका-कोला, पेप्सी जैसी कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पर जीएसटी 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। यानी अब इनका दाम बढ़ जाएगा।

4. किसानों को क्या फायदा मिलेगा?

काउंसिल ने किसानों और ग्राहकों के लिए बड़ी राहत दी है। डेयरी प्रोडक्ट्स, उर्वरकों, बायो-कीटनाशकों और कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाया गया है। इससे खेती का खर्च कम होगा और त्योहारों के मौसम में आम लोगों को भी फायदा मिलेगा।

5. क्या इंश्योरेंस होगा सस्ता?

जी हां, अब लाइफ इंश्योरेंस और स्वास्थ्य इंश्योरेंस की प्रीमियम दरें कम होंगी। सरकार ने इन पर जीएसटी को शून्य कर दिया है। इससे इंश्योरेंस लेना लोगों के लिए और आसान हो जाएगा।

6. गाड़ियों पर क्या असर पड़ेगा?

बड़ी गाड़ियों पर टैक्स बढ़ा है। 1200CC से ज्यादा इंजन वाली पेट्रोल कारों और 1500CC से ज्यादा इंजन वाली डीजल कारों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इसका मतलब है कि छोटी कारें और बाइकें अब सस्ती मिलेंगी।

7. ब्रेड पर टैक्स क्यों बदला?

साधारण ब्रेड पहले से ही जीएसटी से बाहर थी, लेकिन पिज्जा ब्रेड, पराठा और रोटी पर अलग-अलग टैक्स लगता था। अब सभी भारतीय ब्रेड पर जीएसटी खत्म कर दिया गया है, जिससे ग्राहकों को फायदा होगा।

8. फ्रूट जूस वाली ड्रिंक्स पर टैक्स क्यों बढ़ा?

पहले इन पर जीएसटी के अलावा कंपनसेशन सेस भी लगता था। अब सेस हटा दिया गया है, इसलिए टैक्स दर बढ़ाकर 40 प्रतिशत की गई है ताकि सरकार का रेवेन्यू बना रहे।

9. पनीर और चीज पर अलग टैक्स क्यों?

ढीले और बिना लेबल वाले पनीर पर पहले से ही जीएसटी शून्य था। अब बदलाव केवल पैक्ड और लेबल वाले पनीर पर किया गया है। इसका मकसद छोटे स्तर पर पनीर बनाने वाले इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है।

10. खेल आयोजनों के टिकट पर क्या असर?

आईपीएल को छोड़कर अन्य मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों में अगर टिकट की कीमत 500 रुपये से कम है तो उस पर जीएसटी नहीं लगेगा। लेकिन अगर टिकट 500 रुपये से ऊपर है तो 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।

Gold Rate Today: पीक से नीचे आया सोना, सस्ता हुआ गोल्ड, जानिये 4 सितंबर सोने-चांदी का भाव

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 04, 2025 1:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।