Get App

गुरुग्राम मे बढ़ चुका है सर्किल रेट, साउथ सिटी 1 बना हरियाणा का सबसे महंगा रिहायशी इलाका

Gurgaon Circle Rate Hike 2025: हरियाणा सरकार ने हाल मे ही गुड़गांव समेत कई बड़े शहरों में सर्किल रेट बढ़ा दिया है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद गुड़गांव का साउथ सिटी 1 अब राज्य का सबसे महंगा रिहायशी एरिया बन गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 2:06 PM
गुरुग्राम मे बढ़ चुका है सर्किल रेट, साउथ सिटी 1 बना हरियाणा का सबसे महंगा रिहायशी इलाका
Gurgaon Circle Rate Hike 2025: हरियाणा सरकार ने हाल मे ही गुड़गांव समेत कई बड़े शहरों में सर्किल रेट बढ़ा दिया है।

Gurgaon Circle Rate Hike 2025: हरियाणा सरकार ने हाल मे ही गुड़गांव समेत कई बड़े शहरों में सर्किल रेट बढ़ा दिया है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद गुड़गांव का साउथ सिटी 1 अब राज्य का सबसे महंगा रिहायशी एरिया बन गया है। यहां अब जमीन का रेट 90,000 रुपये प्रति वर्ग गज हो गया है, जो पहले 82,000 रुपये था। ये बीते 8 महीनों में दूसरी बार सर्कल रेट में बढ़ोतरी है। पिछली बार 1 दिसंबर 2024 को रेट बदले गए थे। इस बार शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में 10% से लेकर 50% तक की बढ़ोतरी की गई है।

कहां-कहां बढ़े दाम?

  • निर्वाणा कंट्री में रेट 70,000 रुपये से बढ़कर 80,000 रुपये हो गया है
  • DLF कैमेलियास वाला सेक्टर 42 अब 79,970 रुपये प्रति वर्ग गज
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें