Credit Cards

Mahila Rojgar Yojana: बिहार महिला रोजगार योजना की किस्त नहीं आई खाते में? जानें क्या करें और कैसे जल्द मिलेगा ₹10,000

Mahila Rojgar Yojana: बिहार महिला रोजगार योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यदि रकम खाते में नहीं आई है तो आवेदन और बैंक डिटेल जांचकर शिकायत दर्ज करवा लें, ताकि जल्द समाधान मिले।

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement

बिहार सरकार की महिला रोजगार योजना के तहत हजारों महिलाओं के खातों में अब तक 10,000 रुपये की रकम नहीं पहुंची है, जिससे उनके मन में सवाल और चिंता है। अगर आपके खाते में भी भुगतान नहीं आया है, तो घबराएं नहीं कुछ जरूरी कदम उठाकर आप इस समस्या का हल निकाल सकती हैं।

स्कीम का उद्देश्य और लाभ

महिला रोजगार योजना का मकसद बिहार की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इस योजना के तहत सरकारी पात्रता पूरी करने वाली महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में 10,000 रुपये की सहायता भेजी जाती है, ताकि वे खुद का छोटा रोजगार शुरू कर सकें या अपनी आर्थिक ज़रूरतें पूरी कर सकें।

कई महिलाओं को नहीं मिला भुगतान


कई इलाके ऐसे हैं, जहां इस योजना की रकम मिलने में देर हो रही है। ऐसी महिलाएं जिनका चयन तो हो चुका है लेकिन खाते में पैसे नहीं आए हैं, वे काफी परेशान हैं। कुछ मामलों में बैंकिंग त्रुटि, दस्तावेज़ों में कमी या प्रक्रिया में पेंडेंसी कारण बन रहे हैं।

चेक करें आवेदन और बैंक डिटेल्स

सबसे पहले, महिला उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अपने आवेदन की स्थिति अपने ब्लॉक या पंचायत कार्यालय में जाकर जांचें। बैंक पासबुक और ऑनलाइन सरकारी पोर्टल (अगर लिंक उपलब्ध हो) से भी पता चलेगा कि रकम ट्रांसफर की गई या नहीं। कई बार गलत बैंक खाता नंबर या नाम में गलती के कारण ट्रांसफर अटक जाता है।

यह जरूरी काम तुरंत करवा लें

- जिन महिलाओं को अब तक धनराशि नहीं मिली है, वे संबंधित सरकारी दफ्तर जैसे ब्लॉक ऑफिस, पंचायत सचिवालय जाकर शिकायत रजिस्टर में अपनी समस्या दर्ज करवाएं।

- बैंक में भी जाकर पासबुक अपडेट करवा लें और अकाउंट में दर्ज नाम, खाता नंबर, आधार लिंकिंग आदि की पुष्टि करें।

- आवश्यक दस्तावेज जैसे आवेदन फॉर्म, आधार, बैंक पासबुक की कॉपी, मोबाईल नंबर साथ रखें।

सरकार और अफसर कर रहे हैं समाधान

सरकार लगातार आंकड़ों की निगरानी कर रही है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लंबित मामलों का जल्द समाधान हो। महिलाओं को आश्वस्त किया गया है कि उनका पैसा सुरक्षित है और सभी पात्र लाभार्थियों तक जल्द पहुंच जाएगा। जिन खातों में तकनीकी कारणों से भुगतान नहीं हुआ है, वहां अगले चरण में ट्रांसफर की प्रक्रिया दोहराई जाएगी।

कब मिलेगा पैसा?

अगर आपके कागजात दुरुस्त हैं और पात्रता है, तो कुछ हफ्तों में राशि जारी होने की संभावना है। फिर भी दिक्कत है तो नियत सरकारी हेल्पलाइन या अपने ब्लॉक विकास पदाधिकारी से संपर्क करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।