HDFC Bank ने बदले डेबिट कार्ड के नियम, कार्ड स्वाइप करके नहीं कर सकते लाउंज एक्सेस, जानिये डिटेल्स

HDFC Bank Changes Debit Card Lounge Access Rules: क्या आपने भी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिए HDFC Bank का डेबिट कार्ड लिया है? तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। बैंक नए साल में 10 जनवरी से डेबिट कार्ड लाउंज एक्सेस के नियम बदलने वाला है

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
क्या आपने भी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिए HDFC Bank का डेबिट कार्ड लिया है?

HDFC Bank Changes Debit Card Lounge Access Rules: क्या आपने भी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिए HDFC Bank का डेबिट कार्ड लिया है? तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। बैंक नए साल में 10 जनवरी से डेबिट कार्ड लाउंज एक्सेस के नियम बदलने वाला है। अब तक जहां फिजिकल डेबिट कार्ड स्वाइप करके लाउंज में एंट्री मिल जाती थी, वहीं अब डिजिटल वाउचर सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसके साथ ही मिनिमम खर्च यानी स्पेंड करन के नियम को भी बढ़ा दिया गया है।

क्या बदला है प्रोसेस?

नए नियमों के तहत, लाउंज एक्सेस सीधे कार्ड स्वाइप से नहीं मिलेगा। पहले आपको तय खर्च की शर्त पूरी करनी होगी। पात्र होने पर बैंक SMS या ईमेल के जरिए एक लिंक भेजेगा। उस लिंक पर जाकर OTP वेरिफिकेशन करना होगा। वेरिफिकेशन के बाद वाउचर कोड या QR कोड मिलेगा, जिसे लाउंज पर दिखाकर एंट्री मिलेगी।


खर्च की शर्त हुई सख्त

ज्यादातर डेबिट कार्ड्स के लिए तिमाही खर्च की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। यह खर्च एक या कई ट्रांजैक्शन में, ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से हो सकता है। हालांकि, Infiniti Debit Card पर यह शर्त लागू नहीं होगी। इस कार्ड पर बिना मिनिमम स्पेंड के लाउंज एक्सेस जारी रहेगा।

फ्री विजिट की संख्या वही

कार्ड के हिसाब से फ्री लाउंज विजिट की संख्या में बदलाव नहीं हुआ है।

Millennia: 1 विजिट/क्वार्टर

Platinum: 2 विजिट/क्वार्टर

Times Points: 1 विजिट/क्वार्टर

Business: 2 विजिट/क्वार्टर

GIGA: 1 विजिट/क्वार्टर

Infiniti: 4 विजिट/क्वार्टर

किन ट्रांजैक्शंस को नहीं गिना जाएगा?

क्वार्टर स्पेंड में ATM कैश विदड्रॉल, UPI या वॉलेट पेमेंट GPay, PhonePe, Paytm डेबिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, और डेबिट कार्ड EMI शामिल नहीं होंगे। यानी, सिर्फ खरीदारी वाले ट्रांजैक्शन ही गिने जाएंगे। नए डेबिट कार्डहोल्डर्स को भी 10,000 रुपये की शर्त पूरी करनी होगी।

वाउचर की वैलिडिटी और लाउंज नियम

15 नवंबर 2025 को बना वाउचर - 31 मार्च 2026 तक वैलिड

10 जनवरी 2026 को बना वाउचर - 30 जून 2026 तक वैलिड

लाउंज एंट्री पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। भीड़ या ऑपरेशनल कारणों से एंट्री रोकी जा सकती है, और आमतौर पर 2-3 घंटे का स्टे लिमिट लागू रहता है।

ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड के नियमों में होने वाला है बदलाव, नए साल में कम हो जाएंगे फायदे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।