HDFC Bank Hikes MCLR: एचडीएफसी बैंक ने किया बड़ा ऐलान, नई घोषणा से ग्राहक हुए परेशान

MCLR में बढ़ोतरी का मतलब है कि सभी तरह के लोन जैसे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसे सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे

अपडेटेड Aug 08, 2022 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 8 अगस्त से एक साल का MCLR बढ़कर 8.1 फीसदी हो गया है।

HDFC Bank Hikes MCLR: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। HDFC बैंक ने आज 8 अगस्त 2022 को सभी तरह के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5-10 बेसिस पॉइंट्स (BPS) की बढ़ोतरी की है। ये सभी दरें आज 8 अगस्त से लागू हो चुकी हैं।

महंगे हो जाएंगे सभी लोन

MCLR में बढ़ोतरी का मतलब है कि सभी तरह के लोन जैसे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसे सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। यानी, आपके होम लोन की हर महीने की EMI महंगी हो जाएगी। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 8 अगस्त से एक साल का MCLR बढ़कर 8.1 फीसदी हो गया है।


इतना बढ़ गया MCLR

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक रिवाइज दरें 8 अगस्त से एचडीएफसी बैंक एक साल के MCLR बढ़कर 8.1 प्रतिशत हो गया है। जबकि, रातोंरात एमसीएलआर बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो गया है। एक साल का एमसीएलआर रिटेल लोन भी बढ़ गया है। एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर की दर 7.80%, 7.85% और 7.95% होगी।

HDFC बैंक ने बढ़ाया MCLR HDFC बैंक ने बढ़ाया MCLR

RBI बढ़ा सकता है रेपो रेट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते शुक्रवार को रिटेल महंगाई पर काबू पाने क लिए रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी। RBI ने कल रेपो रेट में 0.50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। नई बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट बढ़कर 5.4 फीसदी हो गई है। आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों न लोन महंगा करना शुरू कर दिया है। प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI Bank और पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) ने लोन को महंगा कर दिया है।

ICICI बैंक ने महंगा किया लोन

आईसीआईसीआई बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (I-EBLR) को रिजर्व बैंक के बढ़ाए हुए रेपो रेट के अनुसार कर दिया है। बैंक ने आई-ईबीएलआर 9.10 फीसदी सालाना कर दिया है। ये नई दरें 5 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी हैं।

PNB ने महंगा किया लोन

पब्लिक सेक्टर बैंक पीएनबी ने RLLR को 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया है। ये नई दरें 8 अगस्त से लागू होंगी। बैंक ने कहा कि RBI के रेट बढ़ाने के बाद बैंक ने लोन को महंगा किया है।

Daily Voice : भारतीय बाजार में दूसरे बाजारों की तुलना में होगी ज्यादा कमाई, घरेलू इकोनॉमी पर निर्भर कंपनियों पर करें फोकस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।