HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैक HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। RBI की मौद्रीक नीति की बैठक के बाद एचडीएफसी बैंक ने Fixed Deposit पर ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दर बढ़ा दी है। अभी हाल में बैंक ने 2 से 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज किया था। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक ने एफडी की ब्याज दरों पर 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी का ब्याज बढ़ाया है। ये बढ़ोतरी कुछ ही पीरियड की एफडी पर किया गया है। ये नई दरें आज 9 फरवरी 2024 से लागू कर दी गई है।