एचडीएफसी बैंक ने एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इसका नाम डिप्लोमैट या एम्बैसी स्कीम है। इस स्कीम को खास तरह के ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। इंडिया में स्थित दूसरे देशों के दूतावास के स्टाफ, दूतावास के नॉन-डिप्लोमैटिक स्टाफ और डिप्लोमैट्स इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस स्कीम में ग्राहक का पैसा अमेरिकी डॉलर में होगा। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।