Credit Cards

HDFC Bank ने टाटा न्यू इनफिनिटी क्रेडिट कार्ड के लिए लाउंज एक्सेस के लिए बदले नियम, 10 जून से होंगे लागू

एचडीएफसी बैंक टाटा न्यू इनफिनिटी क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की नई पॉलिसी 10 जून 2025 से लागू कर रहा है। अब कार्ड स्वाइप कर सीधे लाउंज में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके बजाय, कार्डहोल्डर्स को हर कैलेंडर तिमाही में 50,000 रुपये खर्च करने होंगे

अपडेटेड May 21, 2025 पर 8:05 AM
Story continues below Advertisement
एचडीएफसी बैंक टाटा न्यू इनफिनिटी क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की नई पॉलिसी 10 जून 2025 से लागू कर रहा है।

एचडीएफसी बैंक टाटा न्यू इनफिनिटी क्रेडिट कार्डहोल्डर्स के लिए घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की नई पॉलिसी 10 जून 2025 से लागू कर रहा है। अब कार्ड स्वाइप कर सीधे लाउंज में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके बजाय, कार्डहोल्डर्स को हर कैलेंडर तिमाही में 50,000 रुपये खर्च करने होंगे, तभी उन्हें लाउंज वाउचर मिलेगा। यह वाउचर बैंक SMS और ईमेल के जरिए भेजेगा। वाउचर मिलने के 120 दिनों के अंदर क्लेम करना होगा और इसे 180 दिनों के भीतर किसी भी पात्र लाउंज में उपयोग किया जा सकेगा।

साल में अधिकतम 8 बार मुफ्त डोमेस्टिक लाउंज विजिट की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी, लेकिन अब यह हर तिमाही में अधिकतम 2 बार ही मिल सकेगी।

लाउंज एक्सेस की योग्यता जांचने के लिए यूजर्स को एचडीएफसी नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप पर लॉग इन करना होगा। वहां 'क्रेडिट कार्ड' सेक्शन में जाकर अपने टाटा न्यू इनफिनिटी कार्ड का चयन करें और 'रिडीम रिवॉर्ड पॉइंट्स' पर क्लिक करें। इसके बाद 'MyReward' और 'Spend Promo Details' में जाकर खर्च और पात्रता की जानकारी देख सकते हैं।


अंतरराष्ट्रीय लाउंज एक्सेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार्डहोल्डर्स को पहले की तरह साल में 4 बार फ्री इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस मिलेगा, जो प्रायोरिटी पास प्रोग्राम के तहत दिया जाएगा। यह सुविधा RuPay और Visa दोनों वर्जन पर लागू है। हालांकि, RuPay कार्डहोल्डर्स को हर विजिट पर $3.25 अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

इस कार्ड के अन्य लाभों की बात करें तो टाटा न्यू प्लेटफॉर्म और टाटा ब्रांड्स पर की गई गैर-EMI खरीदारी पर 5% NeuCoins मिलते हैं। अन्य खरीदारी पर 1.5% और टाटा न्यू वेबसाइट या ऐप से खरीदारी पर अतिरिक्त 5% NeuCoins मिलते हैं।

सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार्ड फायदेमंद है। इसमें 9 लाख रुपये का लॉस्ट कार्ड कवर, 15 लाख रुपये का ओवरसीज हॉस्पिटल कवर और 1 करोड़ रुपये का एक्सीडेंटल डेथ कवर शामिल है।

नए कार्डहोल्डर्स को पहली ट्रांजैक्शन 30 दिन के अंदर करने पर 1,499 NeuCoins का वेलकम बोनस मिलता है। साथ ही, यदि कोई यूजर साल में 3 लाख रुपये खर्च करता है तो उसका सालाना शुल्क माफ हो जाएगा।

फ्यूल पर 1% सरचार्ज की छूट भी इस कार्ड में दी गई है, जो 400 से 5,000 रुपये की फ्यूल ट्रांजैक्शन पर लागू है। महीने में अधिकतम 500 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

Paytm ने लॉन्च किया नया Hide Payment फीचर, अब आप छुपा सकेंगे अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।