HDFC Bank: ग्राहकों के लिए फेस्टिव ऑफर, इन कार्ड्स पर नहीं लगेगी सालाना फीस

HDFC बैंक ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। अब आप बैंक के कुछ फेमस क्रेडिट कार्ड बिना किसी सालाना शुल्क या अन्य चार्ज के प्राप्त कर सकते हैं। इसका मतलब है कि इन क्रेडिट कार्ड्स पर आपको सालाना शुल्क नहीं देना होगा

अपडेटेड Nov 02, 2024 पर 7:16 PM
Story continues below Advertisement
HDFC बैंक ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है।

HDFC बैंक ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। अब आप बैंक के कुछ फेमस क्रेडिट कार्ड बिना किसी सालाना शुल्क या अन्य चार्ज के प्राप्त कर सकते हैं। इसका मतलब है कि इन क्रेडिट कार्ड्स पर आपको सालाना शुल्क नहीं देना होगा। यह ऑफर स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड, टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और टाटा न्यू इंफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 31 दिसंबर तक वैलिड है। इससे पहले एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को 31 अक्टूबर तक फ्रीडम क्रेडिट कार्ड और बिजफर्स्ट क्रेडिट कार्ड बिना किसी सालाना शुल्क के पाने का मौका दिया था।

क्रेडिट कार्ड्स का सालाना चार्ड

टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का सालाना शुल्क 499 रुपये है, जबकि टाटा न्यू इंफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का सालाना शुल्क 1,499 रुपये है। इसी तरह, स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का सालाना शुल्क 500 रुपये है।

सालाना चार्ज  (Annual Fees) क्या होता है?


लगभग सभी बैंकों में क्रेडिट कार्ड सुविधा के साथ आपको जॉइनिंग शुल्क और सालाना शुल्क देना होता है। जॉइनिंग शुल्क सिर्फ एक बार लिया जाता है, जबकि सालाना शुल्क हर साल आपके कार्ड पर लगाया जाता है। यह शुल्क बैंक के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। कुछ बैंकों में इस शुल्क को माफ कर दिया जाता है, जबकि कुछ बैंक यह शर्त रखते हैं कि अगर ग्राहक हर साल एक निश्चित राशि की खरीदारी करते हैं, तो सालाना शुल्क में छूट मिल सकती है।

फेस्टिव सीजन का ऑफर

फेस्टिव सीजन में इस तरह के ऑफर से ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने और बिना सालाना शुल्क के इसका फायदा उठाने का मौका मिलता है। एचडीएफसी बैंक का यह ऑफर ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो सालाना शुल्क के बिना कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

Airport New Rules: एयरपोर्ट पर 3 मिनट से ज्यादा किसी को भी नहीं लगा सकते गले, सरकार

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 02, 2024 7:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।