Credit Cards

HDFC Bank के ग्राहक 2 दिन नहीं कर पाएंगे पेमेंट्स,चेक करें डेट्स

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 2 दिन नहीं मिलेगी। HDFC बैंक ने अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस के अस्थायी तौर पर बंद करने का ऐलान किया है। बैंक जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के कारण कुछ समय के लिए UPI सर्विस बंद की हैं

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 2 दिन नहीं मिलेगी।

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 2 दिन नहीं मिलेगी। HDFC बैंक ने अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस के अस्थायी तौर पर बंद करने का ऐलान किया है। बैंक जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के कारण कुछ समय के लिए UPI सर्विस बंद की हैं। बैंक ग्राहकों को इस बारे में बता रहा है। HDFC Bank की यूपीआई सर्विस 5 नवंबर को रात 12:00 बजे से सुबह 2:00 बजे तक और 23 नवंबर को रात 12:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक नहीं मिलेंगी।

इस समय के दौरान HDFC बैंक के करंट और सेविंग्स अकाउंट और रुपे क्रेडिट कार्ड्स से जुड़े फाइनेंशियल और गैर-फाइनेंशियल UPI ट्रांजेक्शन बंद रहेंगे। इसका असर HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप, गूगल पे, व्हाट्सएप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, मोबिक्विक, और क्रेडिट पे जैसे प्लेटफॉर्म पर भी पड़ेगा।

UPI क्या है?


UPI एक स्मार्टफोन-बेस्ड फंड ट्रांसफर प्रोसेस है, जो यूजर्स को यूनिक UPI ID का इस्तेमाल करके पैसा भेजने और लेने की सर्विस देता है।

UPI ट्रांजेक्शन कहां देखें?

ग्राहक अपने ट्रांजेक्शन का इतिहास NetBanking में ‘UPI पेमेंट्स’ के अंतर्गत ‘ट्रांजैक्शन हिस्ट्री’ टैब में देख सकते हैं। बैंक स्टेटमेंट में भी इसकी जानकारी मिल जाएगी।

यदि UPI ट्रांजेक्शन फेल हो जाए तो क्या करें?

गलत UPI PIN या खाते में कम पैसे के कारण ट्रांजेक्शन फेल हो सकता है। इसलिए ट्रांजेक्शन से पहले अपने खाते का बैलेंस जांच लें।

कौन UPI का इस्तेमाल कर सकता है?

कोई भी व्यक्ति जिसके पास एक्टिव बैंक अकाउंट, जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और एक डेबिट या क्रेडिट कार्ड है, UPI का इस्तेमाल कर सकता है।

HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप अनइंस्टॉल करने पर क्या होगा?

अगर यूजर्स HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप को अनइंस्टॉल करते हैं, तो उन्हें फिर से ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपनी डिवाइस को पुनः बाइंड करना होगा ताकि उनकी UPI ID मिल सके। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे इन तय समय के दौरान UPI ट्रांजेक्शन से बचें ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Chhath Puja 2024: यूपी-बिहार, दिल्ली में छठ पूजा के लिए कब बंद रहेंगे स्कूल? चेक करें पूरी लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।