Credit Cards

HDFC Vs ICICI Vs SBI FD Rates: बैंकों ने भी घटाईं FD दरें, जानिए HDFC, ICICI और SBI की नई रेट्स

HDFC Bank Vs ICICI Bank Vs SBI FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती करने के बाद अब देश के बड़े बैंक भी डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में कटौती करने में लगे हुए हैं

अपडेटेड Apr 15, 2025 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की FD दरों में अंतर को लेकर ग्राहकों के बीच तुलना शुरू हो गई है।

HDFC Bank Vs ICICI Bank Vs SBI FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती करने के बाद अब देश के बड़े बैंक भी डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में कटौती करने में लगे हुए हैं। एचडीएफसी बैंक, यस बैंक और बैंक ऑफ इंडिया जैसे प्रमुख बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बीच एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की FD दरों में अंतर को लेकर ग्राहकों के बीच तुलना शुरू हो गई है।

एचडीएफसी बैंक, जो देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है। बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अधिकतम 7.75 प्रतिशत सालाना ब्याज दे रहा है। यह दर निवेश की पीरियड और निवेशक की उम्र यानी वरिष्ठ नागरिक या सामान्य ग्राहको पर निर्भर करती है। वहीं, ICICI बैंक 7.85 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है, जबकि SBI की अधिकतम FD दर 7.50 प्रतिशत है। यह दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू में हैं।

HDFC Bank का FD पर इंटरेस्ट रेट – 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर (1 अप्रैल से लागू)


7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत

15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.00 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 प्रतिशत

61 दिन से 89 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 प्रतिशत

90 दिन से 6 महीने के बराबर से कम: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 प्रतिशत

6 महीने 1 दिन से 9 महीने से कम: आम जनता के लिए – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.25 प्रतिशत

9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

1 साल से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए – 6.60 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.10 प्रतिशत

15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.60 प्रतिशत

18 महीने से 21 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.75 प्रतिशत

21 महीने से 2 साल: आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

2 साल 1 दिन से 2 साल 11 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

2 साल 11 महीने से 35 महीने: आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

2 साल 11 महीने 1 दिन से 3 साल से कम या बराबर: आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

3 साल 1 दिन से 4 साल 7 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

4 साल 7 महीने से 55 महीने: आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

4 साल 7 महीने 1 दिन से 5 साल से कम या बराबर: आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

5 साल 1 दिन से 10 साल: आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत।

SBI Bank का FD पर इंटरेस्ट रेट – 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर (15 अप्रैल से लागू)

7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.00 प्रतिशत

46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.00 प्रतिशत

180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए – 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.75 प्रतिशत

211 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.00 प्रतिशत

1 साल से 2 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.20 प्रतिशत

2 साल से 3 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.40 प्रतिशत

3 साल से 5 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.25 प्रतिशत

5 साल से 10 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत (‘एसबीआई वी केयर’ योजना के लिए 50 बीपीएस प्रीमियम सहित)।

ICICI Bank का FD पर इंटरेस्ट रेट – 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर (11 अप्रैल से लागू)

7 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत

30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.00 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4.75 प्रतिशत

61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 प्रतिशत

91 दिन से 184 दिन: आम जनता के लिए – 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.25 प्रतिशत

185 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए – 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.25 प्रतिशत

271 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.50 प्रतिशत

1 साल से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए – 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.20 प्रतिशत

15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.85 प्रतिशत

18 महीने से 2 साल: आम जनता के लिए – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.75 प्रतिशत

2 साल 1 दिन से 5 साल: आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत

5 साल 1 दिन से 10 साल: आम जनता के लिए – 6.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.40 प्रतिशत

5 साल (टैक्स सेवर एफडी): आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.50 प्रतिशत।

Education Loan: विदेश में पढ़ाई के लिए लोन लेना कितना सही, क्या हैं फायदे और नुकसान?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।