HDFC Bank vs SBI: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) और देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC सीनियर सिटीजन के लिए खास स्कीम चला रहे हैं। SBI बैंक सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर एसबीआई वीकेयर (SBI Wecare) ऑफर कर रहा है। वहीं, HDFC बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी (HDFC Bank Senior Citizen Care FD) दे रहा हा। आइए जानते हैं कि सीनियर सिटीजन को कहां पैसा निवेश करके ज्यादा पैसा मिलेगा।