Get App

HDFC Bank vs SBI: सीनियर सिटीजन को कहां FD करके मिलेगा ज्यादा फायदा, चेक करें पूरा कैलकुलेशन

HDFC Bank vs SBI: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) और देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC सीनियर सिटीजन के लिए खास स्कीम चला रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2024 पर 7:00 AM
HDFC Bank vs SBI: सीनियर सिटीजन को कहां FD करके मिलेगा ज्यादा फायदा, चेक करें पूरा कैलकुलेशन
सीनियर सिटीजन को कहां पैसा निवेश करके ज्यादा फायदा मिलेगा।

HDFC Bank vs SBI: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) और देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC सीनियर सिटीजन के लिए खास स्कीम चला रहे हैं। SBI बैंक सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर एसबीआई वीकेयर (SBI Wecare) ऑफर कर रहा है। वहीं, HDFC बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी (HDFC Bank Senior Citizen Care FD) दे रहा हा। आइए जानते हैं कि सीनियर सिटीजन को कहां पैसा निवेश करके ज्यादा पैसा मिलेगा।

एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी (HDFC Bank Senior Citizen Care FD)

HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर एफडी (HDFC Bank Senior Citizen Care FD) ऑफर कर रहा है। ये स्कीम साल 2020 से चल रही है। एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी से अलग 0.25 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज सीनियर सिटीजन को दे रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को 0.75 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज देता है। ये आपकी रेगुलर एफडी से थोड़ा ज्यादा ब्याज है। सीनियर सिटजन को 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है। ये ब्याज 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलता है। एचडीएफसी बैंक सामान्य एफडी पर सीनियर सिटीजन को 3.50% से 7.75% के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन केयर एफडी में निवेश की आखिरी तारीख 11 मई 2024 कर दी है।

एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें