हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमीयम में जोरदार बढ़ोतरी पर इंश्योरेंस रेगुलेटर का डंडा चला है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने IRDAI को मनमानी करने वाली इंश्योरेंस कंपनियों पर पेनाल्टी लगाने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस पर ज्यादा डिटेल्स जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जल्द ही इंश्योरेंस कंपनियों की नकेल कसेगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की मनमानी पर IRDAI सख्ती करेगा।