Get App

होली के लिए बुक करनी है तत्काल ट्रेन टिकट, ये 3 टिप्स आएंगे काम, कुछ मिनट में मिल जाएगी सीट

Train Ticket Booking: देश में होली का त्योहार 13 और 14 मार्च को मनाया जाएगा। होली आने में पांच दिन का समय बचा है। ज्यादातर लोग होली का त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। लेकिन कई बार काम या पढ़ाई की व्यस्तता के कारण लोग समय पर टिकट बुक नहीं कर पाते

अपडेटेड Mar 08, 2025 पर 7:58 PM
Story continues below Advertisement
Train Ticket Booking: देश में होली का त्योहार 13 और 14 मार्च को मनाया जाएगा।

Train Ticket Booking: देश में होली का त्योहार 13 और 14 मार्च को मनाया जाएगा। होली आने में पांच दिन का समय बचा है। ज्यादातर लोग होली का त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। लेकिन कई बार काम या पढ़ाई की व्यस्तता के कारण लोग समय पर टिकट बुक नहीं कर पाते और बाद में टिकट बुकिंग के लिए परेशान होते हैं। अगर आप भी ऐसी स्थिति में हैं, नीचे दिये टिप्स का इस्तेमाल करके आप तत्काल में कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। यहां जानें तरीका।

1. IRCTC ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले, IRCTC का ऐप डाउनलोड करें और उसमें अपना लॉगिन करें। अपनी सभी जानकारी पहले से ही सेव कर दें ताकि टिकट बुकिंग के समय आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर या रूट डालने की जरूरत न पड़े। इसके लिए आप पहले से ही ट्रेन का नाम और नंबर निकाल कर रख लें।


2. मास्टर लिस्ट बनाएं

कंफर्म टिकट पाने के लिए जाने वाले यात्रियों की मास्टर लिस्ट पहले ही तैयार कर लें। इस लिस्ट में आप सभी यात्रियों के नाम, बर्थ प्रेफरेंस और फूड प्रेफरेंस सेव कर सकते हैं। यह जानकारी पहले से सेव होने के कारण टिकट बुकिंग के समय आपका समय बचेगा। IRCTC अकाउंट के My Profile सेक्शन में जाकर आप अपनी मास्टर लिस्ट तैयार कर सकते हैं।

3. जल्दी पेमेंट के लिए e-Wallet का करें इस्तेमाल

पेमेंट करने के लिए UPI वॉलेट या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करें। इंटरनेट बैंकिंग के बजाय UPI वॉलेट का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें समय कम लगता है। इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन, पासवर्ड और ओटीपी डालने में समय लगता है। इसके अलावा, आप IRCTC के e-Wallet में नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पैसा डाल सकते हैं जिससे नेट बैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला समय बच जाएगा। इन तीन तरीकों का उपयोग करके आप होली पर कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं और अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकते हैं। यह टिप्स न केवल आपकी समय बचाएंगे, बल्कि आपको तत्काल टिकट बुकिंग में भी मदद करेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Mar 08, 2025 7:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।