Get App

Home Loan: 6.6% तक आ जाएगी होम लोन की ब्याज दर? कब और कैसे मिलेगा लाभ?

Home Loan:अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो अगले साल आपके लिए होम लोन लेना बेहद सस्ता हो सकता है- सिर्फ 6.6% ब्याज पर! जानिए RBI के बड़े फैसलों से कैसे बदल सकता है लोन का गणित।

Suneel Kumarअपडेटेड May 05, 2025 पर 7:11 PM
Home Loan: 6.6% तक आ जाएगी होम लोन की ब्याज दर? कब और कैसे मिलेगा लाभ?
बैंक उन ग्राहकों को सस्ते ब्याज पर होम लोन देते हैं, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा (800 या उससे ऊपर) होता है।

Home Loan: होम लोन की शुरुआती ब्याज दर अभी 8% के आसपास है। लेकिन, अगर सबकुछ ठीक रहा, तो वित्त वर्ष 2025-26 के आखिर तक आप 6.6% की शुरुआती ब्याज दर पर फ्लोटिंग रेट होम लोन बुक कर सकते हैं, खासकर कुछ चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) में। बाकी बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी होम लोन की ब्याज दरें घटाकर 7% या 7.5% तक ला सकती हैं। हालांकि, इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर 800 से ऊपर रहना चाहिए।

होम लोन की ब्याज दर क्यों कम होगी?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक रेपो रेट में करीब 125 बेसिस पॉइंट्स (1.25%) की कटौती की उम्मीद है। SBI रिसर्च के मुताबिक, जून और अगस्त 2025 में रेपो रेट में कुल 75 बेसिस पॉइंट की कटौती मुमकिन है।

फरवरी 2025 से अब तक RBI पहले ही रेपो रेट को 0.5% घटाकर 6% कर चुका है। बैंकों ने भी यह फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचा दिया है। SBI की रिपोर्ट कहती है, 'फरवरी 2025 से 50 BPS की पॉलिसी कट के जवाब में बैंकों ने अपनी रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (EBLR) में भी उतनी ही कटौती की है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें