Home Loan: होम लोन की शुरुआती ब्याज दर अभी 8% के आसपास है। लेकिन, अगर सबकुछ ठीक रहा, तो वित्त वर्ष 2025-26 के आखिर तक आप 6.6% की शुरुआती ब्याज दर पर फ्लोटिंग रेट होम लोन बुक कर सकते हैं, खासकर कुछ चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) में। बाकी बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी होम लोन की ब्याज दरें घटाकर 7% या 7.5% तक ला सकती हैं। हालांकि, इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर 800 से ऊपर रहना चाहिए।