Get App

Home Loan Interest Rate: होम लोन का इंटरेस्ट रेट घटने का इंतजार कर रहे हैं? जानिए कब रेपो रेट घटा सकता है RBI

आरबीआई की 9 अक्टूबर की मॉनेटरी पॉलिसी के बाद एक्सपर्ट्स का कहना है कि केंद्रीय बैंक दिसंबर में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है। इसके बाद फिर वह फरवरी में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है। हालांकि, होम लोन के इटरेस्ट रेट पर इसका असर दिखने में थोड़ा समय लगेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 11:09 AM
Home Loan Interest Rate: होम लोन का इंटरेस्ट रेट घटने का इंतजार कर रहे हैं? जानिए कब रेपो रेट घटा सकता है RBI
पिछले महीने अमेरिका में केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की थी। इसके बाद माना गया था कि दुनिया के दूसरे केंद्रीय बैंक भी इंटरेस्ट रेट में कमी करेंगे।

होम लोन घटने का इतंजार कर रहे लोगों को आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी से झटका लगा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि होम लोन के ग्राहकों को इंटरेस्ट रेट में कमी के लिए दिसंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है। केंद्रीय बैंक दिसंबर में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है। इसके बाद फिर वह फरवरी में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है। हालांकि, होम लोन के इटरेस्ट रेट पर इसका असर दिखने में थोड़ा समय लगेगा।

दिसंबर में इंटरेस्ट रेट में हो सकती है पहली कटौती

एक्सपर्ट्स का कहना है कि RBI की नजरें इकोनॉमी से जुड़े डेटा पर है। खासकर वह इनफ्लेशन (Inflation) को काबू में बनाए रखना चाहता है। केंद्रीय बैंक की कोशिशों के बाद रिटेल इनफ्लेशन 4 फीसदी के टारगेट तक आ गया है। इकरा की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर ने कहा कि अक्टूबर की पॉलिसी में आरबीआई के रुख में बदलाव के बाद दिसंबर में इंटरेस्ट रेट में कमी का सिलसिला शुरू हो सकता है। पहली 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी दिसंबर में और दूसरी 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी फरवरी में की जा सकती है।

होम लोन का इंटरेस्ट रेट घटने में थोड़ा वक्त लगेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें