Home Loan EMI: होम लोन ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। जून 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती के बाद कई बैंकों ने अपने होम लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं। इससे होम लोन लेने वाले ग्राहकों को काफी सस्ती दरों पर कर्ज मिल रहा है। आइए जानते हैं कि फिलहाल कौन से सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं।
रेपो रेट में कटौती से बैंकों के लिए उधारी सस्ती हो जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को भी कम ब्याज पर लोन मिलते हैं। चूंकि करीब 60% होम लोन Repo Linked Lending Rate (RLLR) से जुड़े होते हैं, इसलिए रेपो रेट में बदलाव का सीधा असर EMI और ब्याज दरों पर पड़ता है। इससे बैंकों के लिए कर्ज सस्ता करना आसान हो जाता है।
रेट घटा रहा बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 4 जुलाई को अपने होम लोन रेट में 5 bps की और कटौती की है, जिससे दर घटकर 7.45% हो गई है। बैंक ने जून में भी अपनी दरों को 8% से घटाकर 7.50% किया था। बैंक का कहना है कि यह कटौती आरबीआई की मौद्रिक नीति में नरमी के बाद की गई है।
ये 10 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन
नोट: ये इन बैंकों की होम लोन के लिए शुरुआती ब्याज दर हैं। हालांकि, लोन की वास्तविक दर आपकी क्रेडिट प्रोफाइल, आय, लोन राशि और अवधि पर निर्भर करती है। 800 से अधिक क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को आमतौर पर सबसे कम दर मिलती है।
क्या आगे भी सस्ता होगा होम लोन?
SBI रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कम महंगाई और धीमी ग्रोथ के चलते यह 'गोल्डीलॉक्स पीरियड' है यानी ब्याज दरें घटाने का सबसे सही समय। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर महंगाई घटती रही, तो मार्च 2026 तक 1% की कुल कटौती भी हो सकती है। इसका मतलब है कि लोन अभी और सस्ता हो सकता है। एक्सपर्ट का सुझाव है कि लोन लेने से पहले सभी बैंकों की तुलना जरूर करें, ताकि आपको सबसे बेहतर और सस्ता विकल्प मिल सके।