Get App

हाउंसिंग सोसाइटी का मंथली मेंटेनेंस 7500 रुपये से ज्यादा है? लगेगा 18% GST, CBIC ने कही ये बात

GST on Housing Societies Maintenance: क्या आपके अपार्टमेंट या हाउसिंग सोसायटी का मंथली मेंटेनेंस चार्ज 7,500 रुपये से ज्यादा है? तो आपको पूरे अमाउंट पर 18 फीसदी GST देना होगा। अगर आपकी हाउसिंग सोसायटी में हर महीने 7500 रुपये से ज़्यादा मेंटेनेंस चार्ज वसूल रही हैं,

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 3:41 PM
हाउंसिंग सोसाइटी का मंथली मेंटेनेंस 7500 रुपये से ज्यादा है? लगेगा 18% GST, CBIC ने कही ये बात
GST on Housing Societies Maintenance: क्या आपके अपार्टमेंट या हाउसिंग सोसायटी का मंथली मेंटेनेंस चार्ज 7,500 रुपये से ज्यादा है?

GST on Housing Societies Maintenance: क्या आपके अपार्टमेंट या हाउसिंग सोसायटी का मंथली मेंटेनेंस चार्ज 7,500 रुपये से ज्यादा है? तो आपको पूरे अमाउंट पर 18 फीसदी GST देना होगा। अगर आपकी हाउसिंग सोसायटी में हर महीने 7500 रुपये से ज़्यादा मेंटेनेंस चार्ज वसूल रही हैं, तो अब उस पूरे अमाउंट पर 18% GST देना होगा। CBIC यानी केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर यह साफ किया है।

क्या बदला है?

मान लीजिए किसी सोसायटी में 9000 रुपये प्रति फ्लैट हर महीने वसूले जा रहे हैं, तो अब GST सिर्फ 1500 रुपये (जो 7500 रुपये से ऊपर है) पर नहीं, बल्कि पूरे 9000 रुपये पर लगेगा। यह कोई नया नियम नहीं है, बल्कि 2019 से लागू है। हाल ही में वॉट्सऐप और रेजिडेंट मीटिंग्स में फैली गलतफहमी के चलते CBIC को दोबारा इस पर सफाई दी है।

GST कब लगेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें